How To Apply Mahtari Vandana Yojana Form: छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) की सबसे महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना का आवेदन आज से किया जाएगा. इसका लाभ किन महिलाओं को मिलेगा और आवेदन कैसे होगा जानते हैं.
Trending Photos
Mahtari Vandana Yojana: छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana Form) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. बता दें कि आज यानि की 5 फरवरी से इस योजना का फॅार्म भरा जाएगा. फॅार्म भरने की आखिरी डेट 20 फरवरी है. इस योजना के तहत हर महीने 1 हजार रुपए महिलाओं के खाते में भेजे जाएंगे. इस योजना का लाभ किन महिलाओं को मिलेगा और इसका आवेदन कैसे होगा आइए जानते हैं यहां.
महतारी वंदन योजना
महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की शादीशुदा महिलाओं को विष्णुदेव साय सरकार 1 हजार रुपये प्रति माह यानि सालाना 12 हजार रुपये की आर्थिक मदद देगी. ये लाभ उन महिलाओं को मिलेगा, जो छत्तीसगढ़ की निवासी हैं. महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए विवाहित महिला को विवाह प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, निवास प्रमाण, ग्राम पंचायत या वार्ड पार्षद द्वारा जारी प्रमाण पत्र को शामिल किया गया है.
छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक यदि महिला लाभार्ती के पास मोबाइल नहीं है तो वो इसकी जगह राशन कार्ड की फोटोकॉपी आवेदन पत्र के साथ अनिवार्य रूप से जमा कर सकती है. इसके साथ ही महिला के विवाहित होने के संबंध में यदि उनके पास विवाह पंजीयन दस्तावेज उपलब्ध न हो तो वह अपना स्वघोषणा शपथ पत्र प्रस्तुत कर सकती है.
इन्हें मिलेगा लाभ
इस योजना का लाभ विवाहित महिलाएं जिनकी आयु 01 जनवरी 2024 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष पूर्ण हो गई है उन्हें मिलेगा.
आवेदक महिला छत्तीसगढ़ राज्य का मूलनिवासी / स्थाई निवासी हो.
विधवा , तलाकशुदा , परित्यकता महिला को भी योजना का लाभ मिलेगा.
आवश्यक दस्तावेज
यहां होगा आवेदन
इससे भी हो सकता है आवेदन
...