छत्तीसगढ़ सरकार के तीन साल पूरे होने पर होंगी कई प्रतियोगिताएं, आप भी ले सकते हैं हिस्सा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1044732

छत्तीसगढ़ सरकार के तीन साल पूरे होने पर होंगी कई प्रतियोगिताएं, आप भी ले सकते हैं हिस्सा

7 दिसंबर 2021 को छत्तीसगढ़ सरकार के तीन वर्ष पूरे होने जा रहे हैं. जिसके उपलक्ष में राज्य सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं.आयोजन की इस श्रृंखला में रन फॉर सी जी प्राइड, स्लोगन प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं रील प्रतियोगिता होगी.

छत्तीसगढ़ सरकार के तीन साल पूरे होने पर होंगी कई प्रतियोगिताएं, आप भी ले सकते हैं हिस्सा

रायपुर: 17 दिसंबर 2021 को छत्तीसगढ़ सरकार के तीन वर्ष पूरे होने जा रहे हैं. जिसके उपलक्ष में राज्य सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं.आयोजन की इस श्रृंखला में रन फॉर सी जी प्राइड, स्लोगन प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं रील प्रतियोगिता होगी. इसमें हिस्सा लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

 गौरतलब है कि रन फॉर सीजी प्राइड दौड़ का आयोजन 14 दिसंबर को होगा. इसमें शामिल होने की अंतिम पंजीयन तारीख 12 दिसंबर है. इसके साथ ही शेष तीन प्रतियोगिताओं स्लोगन प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं रील प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है. 

ये भी पढ़ें-CM भूपेश बघेल ने इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च का किया लोकार्पण, थर्ड जेंडर की लगेगी आधी फीस

जो लोग इस इस साहित्यिक एवं अनूठे आयोजन में हिस्सा लेना चाहते हैं, वह अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रम का सम्पूर्ण विवरण एवं पंजीयन की जानकारी https://www.cgmodel.in पर देख सकते हैं. कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को उक्त वेबसाइट में जाकर अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, उम्र आदि दर्ज करना होगा.

Watch LIVE TV-

 

 

 

Trending news