MP CG Foundation Day: क्या आप जानते हैं मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के स्थापना की रोचक कहानियां
Advertisement

MP CG Foundation Day: क्या आप जानते हैं मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के स्थापना की रोचक कहानियां

MP CG Foundation Day: आज मध्य प्रदेश (madhya pradesh) और छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) का स्थापना दिवस (sthapna diwas) है. दोनों ही प्रदेशों में कई तरह के राज्य के निर्माण उत्सव चल रहे हैं. इस मौके पर हम लेकर आए हैं दोनों ही प्रदेशों के गठन से जुड़े कुछ (interesting and untold story) रोचक किस्से...

MP CG Foundation Day: क्या आप जानते हैं मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के स्थापना की रोचक कहानियां

MP CG Foundation Day: 1 नवंबर 2023 मध्य प्रदेश (madhya pradesh) अपना 68वां MP@68 और छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) 23वां CG@23 स्थापना दिवस (sthapna diwas) मना रहा है. इस मौके को खास बनाने के लिए दोनों ही राज्यों की सरकारें कई तरह के आयोजन कर रही हैं. प्रदेश भर में सांसकृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं. राज्यों के स्थापना दिवस के मौके पर हम लेकर आए हैं इनके गठन के पीछे के कुछ रोचक किस्स (interesting and untold story), जिन्हें शायद आप भी न जानते हों...

- जानियें आखिर मध्य प्रदेश के गठन में आखिर 34 महीनों में कैसे लग गए. इस दौरान क्या-क्या हुआ और आखिरी में भारत के प्रधानमंत्री पंडित नेहरू ने कैसे इसका नामकरण किया.
मध्य प्रदेश के स्थापना में क्यों लगे थे 34 महीने? जानिये विलय और निर्माण की पूरी कहानी

- अटल जी ( Atal Bihari Vajpayee ) ने 1990 से ही तय किया था कि छत्तीसगढ़ को एक राज्य बनाना है. इसके पीछे भी एक बड़ा रोचक किस्सा शामिल है, जिसमें अटल जी ने जनता से कुछ मांगा और उसके बदले राज्य के लिए वादा किया और निभाया. जानिये पूरा घटनाक्रम
अटल जी ने खास वादे पर बनाया था छत्तीसगढ़,जनता ने भी दिया था गिफ्ट
 

- जब छत्तीसगढ़ का गठन हुआ तो मध्यप्रदेश ने छत्तीसगढ़ को अपनी 26. 63% जमा राशि, कई प्रतिशत जमीन जंगल और बहुत सारी चीजें दी थीं. कहा जाता है इस दौरान नए प्रदेश को टेबल- कुर्सी तक देना पड़ा था.
जब मध्य प्रदेश का हुआ था बंटवारा, छत्तीसगढ़ को जमीन-जायदाद से लेकर टेबल- कुर्सी तक देना पड़ा था
 

- मध्य प्रदेश का नाम तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने दिया था. कम ही लोगों को इसके बारे में पता है. इस स्टोरी में जानिये प्रदेश के नामकरण को लेकर क्या है किस्सा.
नेहरू जी ने दिया था मध्य प्रदेश को उसका नाम, आप में से कितने लोग जानते हैं MP में हैं कितने जिले?
 

- भोपाल के तत्कालीन नवाब हमीदुल्लाह खान जो मोहम्मद अली जिन्ना के करीबी माने जाते थे, उन्होंने स्वतंत्र रहने का फैसला किया. इसके बाद कहानी में एंट्री होती है सरदार पटेल. इस स्टोरी में पढ़िये पटेल ने कैसे भोपाल नवाब का सपना तोड़ा
जब सरदार पटेल ने तोड़ा भोपाल नवाब का सपना, उनकी चलती तो एमपी तक होता पाकिस्तान!
 

मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ पर्यटन

घूमने फिरने के शौकीन है और स्थापना दिवस के मौके पर हम आपको छत्तीसगढ़ की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके प्लान को और शानदार बना सकती हैं.
जन्नत सी हैं छत्तीसगढ़ की ये जगहें, एक बार जरूर घूमना चाहिए

मध्य प्रदेश अपने बाघ के लिए पूरी दुनिया में फेमस है. आपको बता दें कि आज राष्ट्रीय बाघ दिवस है और इसलिए आज हम आपको एमपी के कुछ राष्ट्रीय उद्यान के बड़े में बताएंगे जो बाघों को देखने के लिए बेहतरीन हैं.
करीब से देखना चाहते हैं टाइगर तो जरूर जाएं एमपी के ये नेशनल पार्क

Trending news