जानकारी के अनुसार, 25 के करीब नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया और इनमें काफी संख्या में महिला नक्सली भी शामिल थीं.
Trending Photos
हेमंत संचेती/नारायणपुरः छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने सड़क निर्माण करा रहे एक मुंशी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी. इतना ही नहीं नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन, 2 मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर में आग लगा दी. नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे मजदूरों के साथ जमकर मारपीट भी की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्या है मामला
बता दें कि नारायणपुर जिले के मडोनार में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण किया जा रहा था. यह नक्सलियों के प्रभाव वाला इलाका है. नक्सलियों द्वारा इसके खिलाफ चेतावनी दी गई थी. गुरुवार शाम में जब मजदूर काम में लगे थे और मुंशी संदीप ठाली कामकाज की देखरेख कर रहा था. उसी दौरान बड़ी संख्या में हथियारबंद नक्सली मौके पर पहुंच गए. इसके बाद नक्सलियों ने मौके पर मौजूद एक जेसीबी मशीन, दो मोटरसाइकिल और दो ट्रैक्टर में आग लगा दी. साथ ही मुंशी संदीप ठाली की टंगिया से गला रेतकर हत्या कर दी और काम में लगे मजदूरों की जमकर पिटाई की.
इसके बाद नक्सली मौके से फरार हो गए. जानकारी के अनुसार, 25 के करीब नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया और इनमें काफी संख्या में महिला नक्सली भी शामिल थीं. मौके से फरार होने के साथ ही नक्सली मौके पर पर्चे फेंककर गए, जिन पर सड़क निर्माण कार्य का विरोध करते हुए निर्माण कार्य करने वालों को जान से मारने की धमकी दी है.