Jagdalpur News: छत्तीसगढ़ में हत्या मामले में एनआईए ने तीन माओवादियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है. माओवादियों पर हत्या करने का आरोप है.
Trending Photos
Chhattisgarh News In Hindi: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने तीन नागरिकों की हत्या के मामले में शनिवार को 3 माओवादियों के खिलाफ जगदलपुर की विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया है. इन माओवादियों पर तीन नागरिकों की बेरहमी से हत्या करने का आरोप है. आरोपियों की पहचान सन्नू राम अटलमी उर्फ सुनील, सुरेश कटलामी उर्फ कचलामी और शंकर नुरेटी उर्फ शंकर के रूप में हुई है.
NIA ने 3 माओवादियों पर कसा शिकंजा!
मामला कांकेर जिले के मोरखनदी गांव का है. एनआईए के एक बयान में कहा गया है कि यहां माओवादी छह नागरिकों के अपहरण से संबंधित संगठन की आपराधिक साजिश में शामिल पाए गए थे. इनमें से तीन की मोडेमार्का के जंगलों में जनअदालत लगाकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस मामले में माओवादियों की पहचान सन्नू राम अटलमी उर्फ सुनील, सुरेश कतलामी उर्फ कचलामी और शंकर नुरेटी उर्फ शंकर के रूप में की गई. एनआईए ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के साथ-साथ यूए (पी) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.
माओवादी संगठनों से जुड़े हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनआईए ने जिन तीन माओवादियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है, वे क्रांतिकारी किशन समिति, महिला मुक्ति मंच, रिवोल्यूशनरी पीपुल्स समेत अन्य माओवादी संगठनों से जुड़े हैं. इसकी जानकारी एनआईए ने दी थी.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: नक्सलियों के शव लेकर लौट रही टीम से फिर मुठभेड़, अब तक 8 नक्सली ढेर
मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर
बता दें कि इससे पहले नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के जंगलों में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में एसटीएफ के जवानों ने 8 नक्सलियों को मार गिराया था और 8 हथियार भी बरामद किए थे. मुठभेड़ में दंतेवाड़ा डीआरजी और एसटीएफ के जवानों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया है, जबकि नारायणपुर डीआरजी और एसटीएफ ने 2 नक्सलियों को मार गिराया है. यह मुठभेड़ दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले के सीमावर्ती इलाके में हुई थी. इसकी पुष्टि एएसपी आरके बर्मन ने की थी.
रिपोर्ट -अनूप अवस्थी