Bilaspur News: बिलासपुर में तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह सकरी वनचेतना केंद्र के समीप रैली के लिए पहुंचे. जहां एक मकान में आग लगी देखकर वो आग बुझाने का काम करने लगे.
बिलासपुर के तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह की सामाजिक जिम्मेदारी की तस्वीर सामने आई है. जहां वो अपनी रैली छोड़ी आग बुझाते नजर आ रहे हैं.
सकरी वनचेतना केंद्र के समीप तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित भाजपा की विधायक धर्मजीत सिंह का स्वागत समारोह रखा गया था. इसमें वो रैली के जरिए पहुंच रगहे थे.
वनचेतना केंद्र के समीप रोड में फटाके से पुराने कच्चे मकान झोपड़ी में आग लग गया था. इसे देख लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया.
रैली छोड़ तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने आग बुझाने में खुद लग गये. रास्ते में मिनरल वाटर का कंटेनर निकल रहा था आटो के पूरे पानी को ख़रीद आग बुझाने में लगे.
अब तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह की चर्चा जोरों पर हो रही है. फिलहाल आग पर आग में भी काबू पा लिया गया.
चर्चा इस बात की हो रही है कि विधायक ने किसी तरह की दबंगई नहीं की. उन्होंने पानी वाली से सारा पानी खरीद लिया और उसे आग बुझाने के लिए उपयोग किया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़