Rakhsha bandhan 2023: छत्तीसगढ़ के राजनादगांव में महिला समूह की महिलाओं ने रक्षाबंधन के पर्व पर धान, कोदो, रागी, गेंहू, बांस एवं बीजों से बनी खूबसूरत पारंपरिक राखियां बनाई हैं. कलेक्टर डोमन सिंह और जिला पंचायत CEO अमित कुमार के निर्देशन में जिले भर की महिलाओं ने राखी निर्माण किया. इसके जरिए महिलाओं को 12 हजार से ज्यादा रुपयों का लाभ मिला है.
राजनादगांव में महिला समूह की महिलाओं ने रक्षाबंधन के पर्व पर बनाई पारंपरिक राखियां.
धान, कोदो, रागी, गेंहू, बांस एवं बीजों से बनी हैं ये खूबसूरत राखियां.
स्वीप अंतर्गत विधानसभा चुनाव के लिए भी बनाई गईं राखियां.
इस साल भाईयों के कलाई पर सजेगी पारंपरिक राखियां.
समूह की महिलाओं को करीब 12 हजार रुपए का हुआ लाभ.
कलेक्टर डोमन सिंह और जिला पंचायत CEO अमित कुमार के निर्देशन में जिले भर की महिलाओं ने राखी निर्माण किया.
मतदान के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए यह पहल की गई है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़