निम्बाहेड़ा: पुलिस ने 12 क्विंटल 67 किलो अवैध डोडाचूरा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1260833

निम्बाहेड़ा: पुलिस ने 12 क्विंटल 67 किलो अवैध डोडाचूरा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

निम्बाहेड़ा कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 12 क्विंटल 67 किलो अफीम डोडा चूरा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ दी दो तस्कर मौके से फरार हो गए हैं, जिन्हें नामजद किया गया है. पुलिस ने कार्यवाही के दौरान दो पिकअप को भी जप्त किया है. 

अफीम डोडा चूरा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार.

Chittorgarh: जिले के निम्बाहेड़ा कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 12 क्विंटल 67 किलो अफीम डोडा चूरा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ दी दो तस्कर मौके से फरार हो गए हैं, जिन्हें नामजद किया गया है. पुलिस ने कार्यवाही के दौरान दो पिकअप को भी जप्त किया है. डोडाचूरा मध्यप्रदेश से मारवाड़ ले जाया जा रहा था.

चित्तौड़ एसपी राजन दुष्यंत ने बताया जिले में अवैध मादक पदार्थ का धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मध्यप्रदेश से तस्करी कर लाया जा रहा डोडाचुरा के 63 कट्टो में भरे 12 क्विंटल 67 किलो से डोडाचूरा बरामद किया.

कोतवाली थानाधिकारी कैलाश चंद्र ने बताया कि पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की बोरखेडी निवासी भैरूलाल पुत्र मांगी लाल जाट एमपी की तरफ से एक पिकअप में अफीम डोडाचूरा के कट्टे भर कर लाया है, जो बोरखेडी से रठांजना की तरफ जाने वाले रोड पर स्थित कैलाश पुत्र गोकुल जाट निवासी बोरखेडी के नोहरे में दुसरी पिकअप मे भर कर मारवाड की तरफ ले जाने वाला है.

सुचना पर थानाधिकारी कैलाशचन्द्र मय जाप्ता के कैलाश जाट पुत्र गोकुल जाट निवासी बोरखेडी के नोहरे पर पहुंचा. जहां पर भेरूलाल जाट को पुलिस जाप्ते की भनक लग जाने से पिकअप में भरा डोडा चुरा को बिना नम्बरी पिकअप में डोडाचुरा भर कर अन्यत्र ले गया. मौके पर नोहरे का मालिक कैलाश चन्द जाट और एक अन्य व्यक्ति शान्तिलाल उर्फ अंकित जाट मिला. जिनसे पूछने और गोपनीय जानकारी करने पर ज्ञात आया कि आरोपी भेरूलाल जाट ने अपने भाई राजेश जाट के मकान में अफिम डोडा चुरा से भरी पिकअप छुपा दी है.

ये भी पढ़ें- अजमेर व्यापारियों ने GST लगाए जाने का किया विरोध, कहा- उग्र आंदोलन किया जाएगा

सुचना पर पुलिस निरीक्षक कैलाश चन्द्र मय जाप्ता राजेश जाट के मकान पर पहुंचा. जहां पर मकान के खुले चौक में बिना नम्बरी की खड़ी पिकअप मिली. जिसमें 63 कट्टो में डोडाचुरा भरा हुआ था. जिसका कुल तोल 1267 किलो 500 ग्राम निकला. पुलिस ने डोडाचूरा जप्त कर परिवहन करने में प्रयुक्त दोनो पिकअप को जप्त किया. साथ ही पुलिस ने आरोपित कैलाश चन्द्र पुत्र गोकुल जाट निवासी बोरखेडी और शान्तीलाल उर्फ अंकित जाट पुत्र कालुराम निवासी बुढ थाना गंगरार को मौके से गिरफ्तार किया गया. पुलिस फरार आरोपित भेरूलाल पुत्र मांगीलाल जाट और राजेश पुत्र मांगीलाल जाट निवासी बोरखेडी की तलाश जारी है.

कार्यवाही में यह टीम रही
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सिहं सांदु, डीएसपी आशीष कुमार के निर्देशन में गठित टीम थानाधिकारी कैलाशचन्द्र सोनी मय जाप्ता एएसआई मुरलीदास, नवलराम, हेड कांस्टेबल लेहरी लाल, कांस्टेबल धर्मेन्द्र सिंह, राजेश, राजु, विकास, जीतराम की टीम कार्यवाही में शामिल रही.

Reporter- Deepak Vyas

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

 

Trending news