सूरजपुर जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में फर्जी तरीके से किसानों के करोड़ों रुपए के आहरण का मामला सामने आया है.सहकारी बैंक मैनेजर के साथ मिलकर कुछ लोगों ने लगभग 1,000 किसानों के बैंक खाते से करोड़ों रुपए निकाल लिए.
Trending Photos
ओपी त्रिपाठी/सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में फर्जी तरीके से किसानों के करोड़ों रुपए के आहरण का मामला सामने आया है.सहकारी बैंक मैनेजर के साथ मिलकर कुछ लोगों ने लगभग 1,000 किसानों के बैंक खाते से करोड़ों रुपए निकाल लिए. जब किसानों को इसकी पता लगा तो उन्होंने जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.
दरअसल यह पूरा मामला सूरजपुर जिले के भैयाथान ब्लॉक का है, जहां 2018 और 2019 में जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक मैं 997 किसानों के खाते में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत एक करोड़ 34 लाख रुपए आए थे. लेकिन सहकारी बैंक मैनेजर जगदीश कुशवाहा ने फर्जी तरीके से इन पैसों का आहरण कर लिया. जब इसकी जानकारी किसानों को हुई, तब उन्होंने बैंक में इसकी शिकायत की, लेकिन न तो इन किसानों के पैसे वापस मिले और ना ही बैंक मैनेजर पर कोई कार्रवाई हुई.जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कलेक्टर सूरजपुर से की और अब कलेक्टर सूरजपुर ने पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है.
ये भी पढ़ें-1 लाख की रिश्वत लेते बिजली विभाग का इंजीनियर गिरफ्तार, लोकायुक्त की टीम ने इस तरह पकड़ा
किसानों का कहना है कि इस पूरे मामले की शिकायत 6 महीने पूर्व की गई थी. बावजूद इसके आरोपियों के खिलाफ अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है. बताया जा रहा है कि इतना बड़ा घोटाला कुछ ही दिनों में नहीं हुआ है, इस घोटाले का ताना-बाना 2018 से बुना जा रहा था. 2018 में 667 किसानों के खाते से 85 लाख 51 हजार रुपए आहरण किया गया था.
पूरे मामले पर किसी प्रकार की कार्रवाई ना होने पर आरोपियों का मनोबल बड़ा और 2019 में 353 किसानों के खाते से 33 लाख 25 हजार रुपए निकाले गए. कुल मिलाकर अभी तक 997 किसानों के खाते से 1 लाख 58 हजार रुपये निकाले जा चुके हैं. अब इन किसानों पर चौतरफा मार पड़ रही है, एक और इनकी फसल चौपट हो चुकी है. नष्ट हुई फसल सब्जी की राशि का गमन हो चुका है, अब इन किसानों के पास पैसों का कोई जरिया नहीं बचा है.
किसानों ने की आंदोलन की बात
किसान काफी आक्रोशित हैं और जल्द कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की बात कर रहे हैं. वहीं कलेक्टर सूरजपुर मामले को गंभीरता से लेते हुए तात्कालिक बैंक मैनेजर को निलंबित करते हुए पूरे मामले की जांच सहकारी विभाग और पुलिस दो संस्थाओं से करा रहे हैं. उनके अनुसार जल्द ही जांच पूरी कर ली जाएगी और आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही सभी किसानों के पैसे उनके खाते में वापस भेजे जाएंगे.
Watch LIVE TV-