छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधिमंडल ऑस्ट्रिया के दौरे पर, स्टार्टअप ईको सिस्टम की दी जानकारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1373967

छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधिमंडल ऑस्ट्रिया के दौरे पर, स्टार्टअप ईको सिस्टम की दी जानकारी

छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधि मंडल ऑस्ट्रिया के दौरे पर है. प्रतिनिधि मंडल ने यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ में स्टार्टअप के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचार और स्टार्टअप ईको सिस्टम के बारे में जानकारी दी साथ ही उन्हें छत्तीसगढ़ में इसे देखने आने के लिए आमंत्रित किया.

 

छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधिमंडल ऑस्ट्रिया के दौरे पर, स्टार्टअप ईको सिस्टम की दी जानकारी

रायपुरः छत्तीसगढ़ में स्टार्टअप्स ईको सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधिमंडल ऑस्ट्रिया के दौरे पर हैं. यह प्रतिनिधिमंडल एडवांटेज ऑस्ट्रिया कार्यक्रम के तहत ऑस्ट्रिया के उद्यमियों और वहां के उद्योग व्यवसाय से जुड़े संस्थाओं से चर्चा कर छत्तीसगढ़ में स्टार्टअप के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचार और स्टार्टअप ईको सिस्टम के बारे में जानकारी देकर उनसे विचार-विमर्श कर रहा है.

छत्तीसगढ़ के ईको सिस्टम को देखने के लिए किया आमंत्रित
प्रतिनिधिमंडल ने ऑस्ट्रिया के विएना, ग्राज, लिंज, इन्सब्रुक शहर का भ्रमण किया और ऑस्ट्रिया के प्रवासी भारतीय साथ ही नवाचार, स्टार्टअप, निवेश तथा व्यवसाय में कार्यरत अनेक संस्थाओं ने बैठक में भाग लेकर अपने विचारों का आदान-प्रदान किया. अपने भ्रमण के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने समस्त ऑस्ट्रिया के अधिकारियों तथा स्टार्टअप संचालित करने वाले उद्यमियों, निवेशकों को छत्तीसगढ़ के स्टार्टअप ईको सिस्टम को देखने के लिए आमंत्रित किया. 

प्रतिनिधि मंडल में ये लोग शामिल
छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने यात्रा के दौरान विएना बिजनेस एजेंसी की जेनिफर जहांग (रीजिनल मैनेजर एशिया), जान जरिगा (स्टार्टअप सर्विस), एलेक्जेंडर वर्गलेस्की (डिजिटल टेक्नोलॉजी) से मुलाकात कर विएना तथा ऑस्ट्रिया में कार्यरत स्टार्टअप्स की जानकारी प्राप्त की और छत्तीसगढ़ में विकसित हो रहे स्टार्टअप ईको सिस्टम का ब्योरा भी दिया. इस प्रतिनिधिमंडल में छत्तीसगढ़ के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव और चिप्स के सीईओ समीर विश्नोई, 36 आईएनसी के सीईओ अजितेश पाण्डेय, चिप्स के ज्वाइंट सीईओ नीलेश सोनी अधिकारी शामिल हैं.

 विएना यूनिवर्सिटी का किया भ्रमण
एडवांटेज ऑस्ट्रिया कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल को इन्वेस्ट ऑस्ट्रिया के निदेशक जैकब सेन्सिक ने इन्वेस्टमेंट इन्वेस्ट प्लान की जानकारी दी. कार्यक्रम के दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल के विएना यूनिवर्सिटी का भी भ्रमण किया और वहां के इकोनॉमिक एंड बिजनेस के प्रोफेसर रोडोल्फ डोमोटोर, डायरेक्टर WU ने एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम में यूनिवर्सिटी के क्रियाकलाप के बारे में जानकारी दी. प्रतिनिधिमंडल ने कारमेन गोबी वाईस प्रेसिडेन्स ऑस्ट्रियन फेडरल कनोमिन्स चैम्बर से स्टार्टअप ईको सिस्टम और निवेश के बारे में विशेष तौर पर चर्चा की.

ये भी पढ़ेंः MPCG Weather: एमपी-छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग का येलो अलर्ट, इंदौर, बस्तर सहित कई जिलों में बारिश

Trending news