एक जिस्म दो जानः जुड़वा भाई शिवनाथ-शिवराम की बीमारी से हुई मौत, दोनों का वीडियो हुआ था वायरल
Advertisement

एक जिस्म दो जानः जुड़वा भाई शिवनाथ-शिवराम की बीमारी से हुई मौत, दोनों का वीडियो हुआ था वायरल

दोनों भाई अपनी जिंदादिली के लिए मशहूर थे और मजाकिया स्वभाव के थे.

एक जिस्म दो जानः जुड़वा भाई शिवनाथ-शिवराम की बीमारी से हुई मौत, दोनों का वीडियो हुआ था वायरल

कैलाश जायसवाल/बलौदाबाजारः छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजर जिले में दो जुड़वा भाईयों शिवनाथ-शिवराम की बीमारी से मौत हो गई है. पहले ऐसी जानकारी सामने आई थी कि दोनों ने आत्महत्या की है. हालांकि पुलिस ने साफ किया है कि दोनों की मौत बीमारी से हुई है. बता दें कि दोनों भाई एक जिस्म और दो जान थे और दोनों जन्म से ही आपस में जुड़े हुए थे. अब दोनों के एक साथ दुनिया को छोड़ने से इलाके में मातम पसर गया है. बता दें कि हाल ही में दोनों भाईयों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें दोनों भाई स्कूटर चलाते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को देखकर दोनों भाईयों की जिंदादिली की खूब तारीफ की थी. हालांकि अब दोनों की मौत ने लोगों को निराश कर दिया है.

बुखार से थे पीड़ित
दोनों भाई बीमार थे और उन्हें बुखार हुआ था. 20 वर्षीय शिवनाथ और शिवराम का शरीर जन्म से ही कमर से जुड़ा हुआ था. दोनों भाईयों के दो सिर, चार हाथ लेकिन दो ही पैर थे. दोनों भाई स्थानीय लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहते थे. मुश्किलों के बाद भी दोनों भाईयों की जिंदादिली लोगों को प्रेरणा देती थी. डॉक्टर्स ने कहा था कि दोनों को अलग करने में जान को खतरा है. जिसके चलते वह शऱीर से जुड़े हुए थे. वहीं कई साल साथ रहने से दोनों भाई इस कदर भावनात्मक रूप से जुड़ गए थे कि वह भी अलग नहीं होना चाहते थे.

बता दें कि हाल ही में वायरल हुए वीडियो में दोनों भाईयों में से एक लेटकर स्कूटर का हैंडल थामे दिखाई दे रहा है, वहीं दूसरा उसे राह दिखा रहा. दोनों भाईयों की इस जुगलबंदी का वीडियो खूब वायरल हुआ था. 

Trending news