कौन हैं छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल रामेन डेका, HC के चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2356456

कौन हैं छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल रामेन डेका, HC के चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ

Who Is Ramen Deka: छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल रामेन डेका ने शपथ ले ली है. बुधवार को राजभवन में हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने उन्हें शपथ दिलाई. जानिए उनके बारे में- 

Ramen Deka

New Governor of Chhattisgarh: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हाल ही में छत्तीसगढ़, राजस्थान, झारखंड कई राज्यों के नए राज्यपाल की नियुक्ति की. नियुक्ति के बाद बुधवार को छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल रामेन डेका ने शपथ ली. बिलासपुर हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने उन्हें राजभवन में शपथ दिलाई. इस मौके पर CM विष्णु देव साय समेत मंत्रिमंडल के सभी सदस्य मौजूद रहे.  विश्वभूषण हरिचंदन की जगह रामेन डेका छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल बनाए गए हैं.  वे असम के रहने वाले हैं. 

शपथ से पहले लिया मां काली का आशीर्वाद
शपथ ग्रहण से पहले राज्यपाल रामेन डेका मां काली मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने मां के दर्शन और पूजा-अर्चना की. इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी भी रहीं. दोनों ने मां काली का आशीर्वाद लेने के साथ प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की.

छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल
रामेन डेका छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल बनाए गए हैं. अब विश्वभूषण हरिचंदन की जगह रामेन डेका राज्य की कमान संभालेंगे.

कौन हैं रामेन डेका
रामेन कुमार डेका असम के रहने वाले हैं. 70 वर्षीय रामेन कुमार डेका वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव हैं. BJP के संस्थापक सदस्य डेका की गिनती पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में होती है. वह करीब 1980 में राजनीति में सक्रिय हुए थे. लगातार दो बार BJP की टिकट पर सांसद रह चुके हैं. साल 2009 में पहली बार असम की मंगलदोई सीट से सांसद निर्वाचित हुए थे. इसे बाद फिर 2014 में भी सांसद निर्वाचित हुए.

कौन हैं रामेन डेका
रामेन कुमार डेका असम के रहने वाले हैं. 70 वर्षीय रामेन कुमार डेका वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव हैं. BJP के संस्थापक सदस्य डेका की गिनती पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में होती है. वह करीब 1980 में राजनीति में सक्रिय हुए थे. लगातार दो बार BJP की टिकट पर सांसद रह चुके हैं. साल 2009 में पहली बार असम की मंगलदोई सीट से सांसद निर्वाचित हुए थे. इसे बाद फिर 2014 में भी सांसद निर्वाचित हुए.

नौवें राज्यपाल हैं रामेन डेका
रामेन कुमार डेका छत्तीसगढ़ के 9वें राज्यपाल हैं. पूर्णकालिक राज्यपाल के रूप में आठ राज्यपाल राज्य की कमान संभाल चुके हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव और आनंदीबेन पटेल छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार संभाल चुके हैं. 

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh News: पिता बनने के लिए कर डाली तीन शादियां! अब आदिवासी महिला ने एक साथ दिया इतने बच्चों को जन्म

देखें नए राज्यपालों की पूरी सूची

शनिवार को कई राज्यों के राज्यपाल बदले गए थे. 
- हरिभाऊ किसनराव बागड़े को मिली राजस्थान की जिम्मेदारी
- ओम प्रकाश माथुर को बनाया गया सिक्किम का राज्यपाल 
- गुलाब चंद कटारिया को पंजाब और चंडीगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया गया
- जिष्णु देव वर्मा बनाए गए तेलंगाना के राज्यपाल 
- संतोष कुमार गंगवार को झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया
- रामेन डेका को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल बनाया गया 
-  सीएच विजयशंकर बनाए गए मेघालय के राज्यपाल 
- सीपी राधाकृष्णन को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया
- लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को सिक्किम से असम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है और उन्हें मणिपुर का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया

इनपुट- रायपुर से राजेश निषाद की रिपोर्ट, ZEE मीडिया

ये भी पढ़ें- भगवान शिव से सीखें ये बातें, खुल जाएंगे जीवन में सफलता के रास्ते 

Trending news