शराब दुकान के विरोध में धरना प्रदर्शन, सड़कों पर उतरी महिलाएं, की नारेबाजी
Advertisement

शराब दुकान के विरोध में धरना प्रदर्शन, सड़कों पर उतरी महिलाएं, की नारेबाजी

कवर्धा जिले के आनंद विहार कॉलोनी के पास नेशनल हाईवे पर शराब दुकान खोले जाने को लेकर महिलाएं विरोध कर रही हैं. महिलाओं ने आज शराब की दुकान के सामने सड़क किनारे बैठकर नारेबाजी की.

शराब दुकान के विरोध में धरना प्रदर्शन, सड़कों पर उतरी महिलाएं, की नारेबाजी

सतीश तंबोली/कवर्धा: छत्तीसगढ़ में कवर्धा जिले के आनंद विहार कॉलोनी के पास नेशनल हाईवे पर शराब दुकान खोले जाने को लेकर महिलाएं विरोध कर रही हैं. महिलाओं ने आज शराब की दुकान के सामने सड़क किनारे बैठकर नारेबाजी की और शराब दुकान को हटाने की मांग की. 

इन महिलाओं ने दो दिन पहले भी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था. 2 दिन बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो, महिलाओं ने धरने पर बैठकर स्थानीय प्रशासन, स्थानीय विधायक और भूपेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी. इन लोगों के साथ शराब दुकान के विरोध में भाजपा की महिला और पुरुष कार्यकर्ता भी शामिल हैं, इतना ही नहीं मौके पर शांति बनी रहे इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें-Chhattisgarh Corona Update: फिर मंडराया कोरोना का खतरा, इस जिले में मिले सबसे अधिक मरीज

नेशनल हाईवे पर शराब की दुकान खोले जाने से रहवासी नाराज हैं, इस शराब दुकान को लेकर शुरुआत से ही विरोध चला आ रहा है. धरना प्रदर्शन में शामिल भाजपा महिला मौर्चा के सदस्यों का कहना है कि यह पूरी तरह से आबादी वाला क्षेत्र है, अब यहां शराब की दुकान खुलने से दुर्घटना की संभावना बढ़ जाएगी.

Watch LIVE TV-  

Trending news