MP: भोपाल में दौड़ेगी मेट्रो, 27 सितंबर को सीएम कमलनाथ करेंगे प्रोजेक्ट का शिलान्यास
Advertisement

MP: भोपाल में दौड़ेगी मेट्रो, 27 सितंबर को सीएम कमलनाथ करेंगे प्रोजेक्ट का शिलान्यास

सीएम कमलनाथ ने अधिकारियों को मेट्रो ने प्रोजेक्ट में मंडीदीप से एयरपोर्ट को जोड़ने के भी निर्देश दिए है. वहीं इंदौर मेट्रो पर भी चर्चा करते हुए सीएम ने पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया को मेट्रो से जोड़ने के निर्देश दिए है.

सीएम कमलनाथ (फोटो साभारः Twitter)

नई दिल्ली: भोपाल वासियों के लिए बड़ी खबर है. शहर के लोगों को मेट्रो का तोहफा मिलने वाला है. सीएम कमलनाथ 27 सितंबर को भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे. भोपाल मेट्रो ट्रेन के लिए सॉइल और डिजाइन टेस्टिंग का काम खत्म हो गया है और करीब 6 हजार 941 करोड़ की लागत से भोपाल में मेट्रो प्रोजेक्ट का काम शुरू होने वाला है. भोपाल में कुल 27.87 किलोमीटर में 2 मेट्रो कॉरिडोर बनेंगे. पहला कॉरिडोर करोंद से एम्स तक बनेगा और दूसरा भदभदा से रत्नागिरी तक बनेगा. 

सीएम कमलनाथ ने अधिकारियों को मेट्रो ने प्रोजेक्ट में मंडीदीप से एयरपोर्ट को जोड़ने के भी निर्देश दिए है. वहीं इंदौर मेट्रो पर भी चर्चा करते हुए सीएम ने पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया को मेट्रो से जोड़ने के निर्देश दिए है.

fallback

बता दें कि कमलनाथ ने कहा कि प्रोजेक्ट के लिए निर्धारित समय को कम कर इसे जल्दी ही पूरा किया जाए. सीएम ने अफसरों को निर्माण प्रक्रिया की अवधि का परीक्षण कर नए लक्ष्य तय करने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि निर्माण साथ-साथ हो, ताकि प्रोजेक्ट जल्दी पूरा हो. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि मेट्रो कार्यालय शहर के बाहर बनें, ताकि वहां भी विकास हो सके. सरकार की जबलपुर और ग्वालियर को लेकर भी खास प्लानिंग हैं. मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में उन दोनों शहरों में मेट्रो के लिए भी जल्द से जल्द प्री—विजिबिलिटी सर्वे कराने के निर्देश दिए. 

Trending news