कोरोना की स्थिति की समीक्षा और टीका वितरण की रणनीति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की है. जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए. पढ़िए पूरी खबर..
Trending Photos
भोपाल: देश और प्रदेश में बढ़ते कोरोना केसों के बीच आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. इस दौरान शिवराज सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की कोल्ड चेन और टीकाकरण के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है. इसके लिए जिलों में टास्क फोर्स बनेगी. मध्य प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के लिए ह्यूमन ट्रायल भी शुरू हो गए हैं. शिवराज ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि मध्य प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: इमरती देवी के मंत्री पद नहीं छोड़ने पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने CM से की ये मांग
बैठक में शिवराज सिंह द्वारा कही गई अहम बातें
पीएम मोदी की ने की ये अपील
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा करने के साथ वैक्सीन के वितरण की रणनीति को लेकर मुख्यमंत्रियों से चर्चा की. दो चरणों में हुई इस बैठक के पहले चरण में प्रधानमंत्री मोदी ने सभी से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील भी की है.
ये भी पढ़ें: कैमरा और नियम सब हमारे, महेश्वर में फिल्म शूटिंग की डॉयरेक्टर होगी 'सरकार'
'वैक्सीन को वैज्ञानिक तौर पर परखा जाएगा'
बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि भारत बेहतर वैक्सीन पर ही जोर देगा और हर वैक्सीन को वैज्ञानिक तौर पर परखा जाएगा, लेकिन वैक्सीन के साथ ही पीएम मोदी ने फिर याद दिलाया कि हर किसी को अभी भी सतर्कता बरतनी होगी.
ये भी पढ़ें: ACHIEVEMENT!! चाय-पान की गुमटी से चलता है घर का खर्चा, झुग्गी में रहता है परिवार, बेटे ने निकाल दिया IIT
ये भी पढ़ें: दो बालिग अपनी पसंद से कर सकते हैं शादी, कोई धर्म या सरकार नहीं रोक सकती-कोर्ट
MP WATCH LIVE TV