CM शिवराज की डेयरी में चोरी, भागते-भागते विदिशा पहुंचे ADG
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh711947

CM शिवराज की डेयरी में चोरी, भागते-भागते विदिशा पहुंचे ADG

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निम खिरिया के विशाल वेयरहाउस में चोरी की वारदात सामने आई है. खबर के सामने आने के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

विदिशा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निम खिरिया के विशाल वेयरहाउस में चोरी की वारदात सामने आई है. खबर के सामने आने के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. घटना के तुरंत बाद विदिशा-भोपाल रेंज के एडीजी उपेंद्र जैन मौके पर पहुंचे और इस मामले की पूरी पड़ताल की.

अमूमन चोरी की छोटी घटनाओं पर सब इंस्पेक्टर या टीआई ही मौका-मुआयना करते हैं, लेकिन चोरी सीएम के वेयरहाउस में हुई थी. लिहाजा आला अधिकारी मौके पर जा पहुंचे.

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कई एकड़ में निम खिरिया गांव में विशाल वेयर हाउस है, जिसमें आधुनिक दूध डेयरी से लेकर फूल-फलों की आधुनिकतम खेती भी संचालित होती है और यहीं उन्नत किस्मों के जानवरों के लिए अलग से वेटरनरी डॉक्टर की व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में 7 दिन का कर्फ्यू, फिर भी नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे लोग

भोपाल ज़ोन के एडीजी उपेंद्र जैन ने कहा कि डेयरी में उपलब्ध वेटरनरी में ही चोरी की वारदात सामने आई है, पुलिस ने मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए कंट्रोल रूम में लगे सारे सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं. आपको बता दें कि शिवराज सिंह चौहान की विदिशा की डेयरी पिछले कुछ वक्त में कई बार चर्चा में आ चुकी है.

watch live tv:

 

Trending news