भोपाल: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज उच्चशिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव से चाय पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने उच्चशिक्षा मंत्री से एजुकेशन सिस्टम के सुदृढ़ीकरण सहित विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों को लेकर विस्तृत चर्चा की. चर्चा के दौरान विशेष क्षेत्र के विकास और सामाजिक कुरातियों को दूर करने के लिए महाविद्यालय द्वारा एक गांव को गोद लेने का फैसला लिया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धर्म परिवर्तन को लेकर 11 लोगों पर केस दर्ज, प्रार्थना के नाम पर क्रिश्चियन धर्म अपनाने का आरोप


सीएम शिवराज सिंह चौहान से चर्चा के दौरान उच्चशिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि क्षेत्र विशेष के विकास के लिए महाविद्यालय आगे आएंगे. जिसके तहत सभी महाविद्यालय अपने-अपने क्षेत्र के एक गांव को गोद लेंगे और उनका विकास करेंगे. जिसमें महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र सेवा देंगे. इन गांवों में समग्र ग्राम विकास को केंद्र में रखकर काम किया जाएगा. 


सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ चाय पर चर्चा के बाद उच्चशिक्षा मंत्री मोहन यादव ने पत्रकारों से भी बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस पहल से गांवों का विकास भी होगा. इसके लिए छात्रों का प्रयोगात्मक नॉलेज भी बढ़ेगा, जिससे शैक्षिक गुणवत्ता में भी सुधार होगी. 


बैंक के नाम पर आने वाले फर्जी मैसेज की ऐसे करें पहचान, बचाएं अपने पैसे


आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब गांवों को गोद लेकर उनके विकास की बात की जा रही है. इससे पहले सांसद आदर्श ग्राम योजना की भी शुरुआत की जा चुकी है. जिसके तहत सभी सांसदों को अपने-अपने क्षेत्रों में एक-एक गांव को गोद लेना होता है. इस योजना की शुरुआत 2014 में की गई थी. 


मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, एक सप्ताह तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड, इन जिलों में होगा खास असर


सिर्फ चाय के सहारे 33 वर्षों से जिंदा है ये महिला, लोगों ने नाम रखा ''चाय वाली चाची", जानिए वजह


WATCH LIVE TV-