बैंक के नाम पर आने वाले फर्जी मैसेज की ऐसे करें पहचान, बचाएं अपने पैसे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh836325

बैंक के नाम पर आने वाले फर्जी मैसेज की ऐसे करें पहचान, बचाएं अपने पैसे

ऑनलाइन लेन देन करते समय या उसकी सेवा लेते समय कई सावधानियां बरतना जरूरी है.

सांकेतिक तस्वीर.

नई दिल्ली: भारत में डिजिटल लेन-देन का ज्यादा उपयोग होने के बाद से ऑनलाइन धोखा करने वालों की संख्या लगातर बढ़ रही है. ऐसे में ऑनलाइन लेन देन करते समय या उसकी सेवा लेते समय कई सावधानियां बरतना जरूरी हो गया है. अगर अकांउट धारक सतर्क और जागरूक हो तो होने वाली धोखाधड़ी से काफी हद तक बचा जा सकता है. ऐसे में ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों को एक ईमेल में, बैंकिंग धोखाधड़ी से बचने के उपाय बताए है. जो आपके बहुत काम आ सकती है.......

RBI Grade B 2021: कई पदों पर निकली भर्ती, 28 जनवरी से कर सकेंगे आवेदन

ICICI की तीन टिप्स जिससे फ्रॉड में बचा जा सकता है-

1. BP-BeanYTM: धोखा करने वाले आपको इस तरह मैसेज भेजेंगे कि आपका KYC सफलतापूर्वक अपडेट हो गया है. अब आपको 1,300 रुपये के कैशबैक मिलेगा. कैशबैक दावा करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें, http://311agtr

जबकि आईसीआईसीआई बैंक का कहना है कि वह किसी भी तरह का केवाईसी कभी रिवॉर्ड नहीं देता है. यह पूरा फेक मैसेज है. ऊपर दिया गया लिंक नकली है.

2. Y-Cash: जब कभी भी ऐसा मैसेज आये जिसमें लिखा हो बधाई हो आपके खाते में 3,30,000 रुपये जमा किए गए है. ध्यान रहें (रुपये कम ज्यादा हो सकते है.) इसकी प्रक्रिया के लिए कृपया अपना डिटेल http://i2urewards.cc/33 पर भरें.

जबकि ICICI बैंक का कहना है कि कोई भी कंपनी कभी भी मुफ्त में इतनी अधिक मात्रा में नकदी नहीं देती और ऊपर दिए गए मैसेज नकली है, ऐसे मैसेज से आप बचकर रहें.

राष्ट्रीय सैन्य स्कूल भर्ती: LDC, MTS और लैब अटेंडेंट के कई पदों पर निकली भर्ती, 10वीं और 12वीं पास करें अप्लाई

3. 8726112@vz.com: आईटी ने रिफंड देना शुरू कर दिया गया है. इसका आज आखरी दिन है. इसके लिए आप Http://itr.trn./toref पर click करें

जबकि ICICI बैंक का कहना है कि संदिग्ध आईडी पर ध्यान न दें. यह फेक होती है.

WATCH LIVE TV

Trending news