बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने बयान दिया था कि कमलनाथ की उम्र हो गई है, वे नींद में उपचुनाव जीतने के सपने देख रहे हैं.
Trending Photos
वैभव/इंदौरः मध्य प्रदेश में उपचुनाव की सियासत इन दिनों चरम पर पहुंचने लगी है. 64 वर्षीय कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि मोदी से 3 साल बड़े कमलनाथ की उम्र हो गई है, वे उपचुनाव जीतने के सपने देख रहे हैं. जिस पर अब कांग्रेस ने हमला बोलते हुए कहा है कि कमलनाथ जनता में लोकप्रिय है, जनता को कमलनाथ के 15 महीनों का काम पता है, और आने वाले 3 नवंबर को जनता दिखा देगी कि किसकी उम्र हो गई है?
ये भी पढ़ेंः- 64 के विजयवर्गीय को मोदी से तीन साल बड़े कमलनाथ लगते हैं उम्रदराज
कांग्रेस का हमला
विजयवर्गीय ने कहा था कि कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए नेताओं के कारण पार्टी में जो अंसतोष था, वो अब समाप्त हो चुका है. जिस पर कांग्रेस ने हमला बोलते हुए कहा कि क्या सिंधिया को वापस कांग्रेस में भेजने का आश्वासन दिया है? जिससे आपके नेताओं में संतोष लौट आया है. कांग्रेस ने कहा कि नेताओं में तो संतोष है लेकिन, जनता में जो असंतोष है, उसे कैसे समाप्त करोगे?
ये भी पढ़ेंः- कमलनाथ का सरकार पर सबसे बड़ा हमला, शिवराज ने प्रदेश को बलात्कार की राजधानी बना दिया
15 महीने में डर गई बीजेपी
कांग्रेस नेता सदाशिव यादव ने कहा कि कमलनाथ के 15 महीने की कार्यशैली देखकर बीजेपी को पसीना आ रहा है. 3 तारीख को पता चल जाएगा कि जनता में लोकप्रियता किसकी ज्यादा है? कमलनाथ की या शिवराज की. उन्होंने कहा कि 15 साल जिसने जनता पर राज किया उनके प्रति जनता में असंतोष है, आप उसे शांत करने पर ध्यान दे. राजनीति का ये बवाल बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के कमलनाथ को उम्रदराज बताने वाले बयान के बाद शुरू हुआ था.
WATCH LIVE TV