सीधी बस हादसे के तुरंत बाद मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के भोज पर सवाल, कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh849962

सीधी बस हादसे के तुरंत बाद मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के भोज पर सवाल, कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा

जीतू पटवारी ने अपने ट्वीट में लिखा, ''उधर शव निकल रहे हैं, इधर परिवहन मंत्री दावत छान रहे हैं. सीधी बस हादसे में 43 लाशें निकलने के बाद बीजेपी नेताओं और परिवहन मंत्री की ये मुस्कुराहट मानवता पर कलंक है. शिवराज जी आपकी संवेदनहीन सरकार के मंत्री का इस्तीफ़ा लें!''

सीधी बस हादसे वाले दिन परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया यहां भोज में पहुंचे थे.

भोपाल: सीधी बस हादसे के बाद मध्य प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया के यहां भोज में शामिल होने पहुंच गए. इस पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री केके मिश्रा ने राजपूत की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वह भदौरिया के निवास में भोजन करते दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने भी मंत्री राजपूत की वही फोटो शेयर करते हुए उन्हें संवेदनहीन बताया है और उनके इस्तीफे की मांग की है. 

केके मिश्रा ने फोटो ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ''सीधी बस दुर्घटना..प्रशासन गिन रहा लाशें,CM संवेदनाओं के नाम हो रहे हैं राजनैतिक रूप से भावुक! जिम्मेदार परिवहन मंत्री श्री गोविंदसिंह राजपूत अपने सहयोगी मंत्री के घर भोजन का लुफ्त उठाकर लगा रहे है ठहाके!!बेशर्मी की इंतहा?? CM साहब कुछ कहेंगे?''

जीतू पटवारी ने अपने ट्वीट में लिखा, ''उधर शव निकल रहे हैं, इधर परिवहन मंत्री दावत छान रहे हैं. सीधी बस हादसे में 43 लाशें निकलने के बाद बीजेपी नेताओं और परिवहन मंत्री की ये मुस्कुराहट मानवता पर कलंक है. शिवराज जी आपकी संवेदनहीन सरकार के मंत्री का इस्तीफ़ा लें!''

कांग्रेस हमलावर हुई तो मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपनी सफाई में कहा, ''मैं सुबह से मुख्यमंत्री के साथ हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहा था. मंत्री भदौरिया ने बसंत पंचमी पर भोज रखा था, लेकिन यह सादा कार्यक्रम था. जहां मेरे अलावा कई मंत्री पहुंचे थे. मैं वहां कुछ देर ही रुक कर दाल-रोटी खाकर वापस आ गया था. जो लोग हादसे के बहाने राजनीति करते हैं, मैं उनकी निंदा करता हूं.''

सीधी बस हादसा: 32 सीटर बस को 138 KM सफर की कैसे मिली परमिट? कई अन्य सवाल भी हैं

आपको बता दें कि सीधी बस हादसे में बुधवार सुबह तक मौतों का आंकड़ा 50 पहुंच गया है. सात यात्री सुरक्षित बचे हैं, कुछ अभी लापता हैं जिनकी तलाश चल रही है. कांग्रेस ने सवाल इसलिए भी उठाए, क्योंकि हादसे का सीधे तौर पर वास्ता राज्य परिवहन मंत्रालय से है. इसके मंत्री गोविंद सिंह राजपूत हैं. वह मंगलवार को भोपाल में ही मौजूद रहे. मुख्यमंत्री के निर्देश पर जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और राज्य मंत्री राम खिलेवान पटेल घटना स्थल पहुंचे थे.

सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या हो जाएगी आधी, नितिन गडकरी ला रहे हैं यह प्लान, जानें यहां

आपको बता दें कि सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया का भोज पूर्व निर्धारित था, जिसमें सभी मंत्रियों को बुलाया गया था. इसमें मंत्री मोहन यादव, हरदीप सिंह डंग, ओमप्रकाश सकलेचा, ऊषा ठाकुर के अलावा प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत भी शामिल हुए थे. लेकिन सीधी बस हादसे के परिप्रेक्ष्य में कांग्रेस परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के भोज में शामिल होने को नैतिक रूप से गलत ठहरा रही है.

WATCH LIVE TV

Trending news