'राजीव गांधी किसान न्याय योजना' के तहत छत्तीसगढ़ के किसानों को डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के जरिए सीधे उनके बैंक खातों में 5700 करोड़ रुपए की राशि चार किश्तों में मिलेगी.
Trending Photos
रायपुर: छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'राजीव गांधी किसान न्याय योजना' की शुरुआत की.' इस योजना के उद्घाटन समारोह में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी कैबिनेट के साथ दिल्ली से राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिरकत की.
इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के किसानों को डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के जरिए सीधे उनके बैंक खातों में 5700 करोड़ रुपए की राशि चार किश्तों में मिलेगी. धान, मक्का और गन्ना (रबी) की फसलों के लिए किसनों को ये पैसे मिलेंगे. इस योजना से प्रदेश के 19 लाख किसानों को फायदा मिलने का अनुमान है. गुरुवार को योजना की शुरुआत के साथ 1500 करोड़ रुपए की पहली किस्त कृषकों के खातों में ट्रांसफर की गई.
कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना, बोले- घोटालेबाजों को हर चीज में दिखता है घोटाला
हम छत्तीसगढ़ के माथे से गरीब राज्य होने का कलंक मिटाएंगे: सीएम बघेल
राजीव गांधी किसान न्याय योजना का शुभारंभ करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, 'हम सबसे गरीब राज्य होने का कलंक मिटाने का काम करेंगे. छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जो स्वामीनाथन कमिटी की रिपोर्ट को लागू करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जो धान, मक्का और गन्ना की फसलों का समर्थन मूल्य पर खरीदी कर बोनस दे रहा है.'
उन्होंने कहा, 'राज्य के धान, मक्का किसानों को 10 हजार, गन्ना किसानों को 13 हजार रुपए प्रति एकड़ दिया जा रहा है. पहली किस्त के तौर पर 1500 करोड़ की राशि किसानों के खाते में दी जा रही है. 83 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी कर 15 हजार करोड़ किसानों के खाते में दिए गए हैं. 18 माह में छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों के खाते में 40700 करोड़ की राशि दी है.'
'किसानों के जीवन में बदलाव लाना ही राजीव गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी'
इस योजना की लॉन्चिंग के मौके पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी ने कहा, 'राजीव गांधी की पुण्य तिथि है हम श्रद्धाजंलि अर्पित कर रहे हैं. राजीव गांधी के दिल में अन्नदाताओं, महिलाओं और आदिवासी किसान भाई बहनों के लिए आदर था. इसलिए समय-समय पर इनके बीच खुद जाकर संवाद करते थे. उनके जीवन की तकलीफों की जानकारी लेते थे. वह मानते थे ये लोग भारत के विकास की पूंजी हैं.'
उन्होंने कहा, 'टेक्नोलॉजी के माध्यम से जोड़ना ही राजीव गांधी की सोच थी. आज छत्तीसगढ़ सरकार, सीएम भूपेश बघेल और उनके साथियों को बधाई देती हूं कि उन्होंने राजीव गांधी की भावना के अनुरूप बड़ा कदम उठाया है. राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों के जीवन मे बदलाव आएगा. किसानों के जीवन मे परिवर्तन लाना ही राजीव गांधी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.'
कैबिनेट विस्तार से पहले आज सिंधिया समर्थक विधायकों से मिलेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
हम किसानों का साथ नहीं छोड़ेंगे, चाहे कोरोना हो या कुछ भी हो: राहुल गांधी
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'छत्तीसगढ़ सरकार उन्हें पैसे दे रही है, जिन्हें अभी सबसे ज्यादा मदद की जरूरत है. सबसे ज्यादा दर्द गरीब लोगों को हो रहा है. गरीब किसानों के खाते में पैसे डालकर आप देश को रास्ता दिखा रहे हैं. इस दौर में अपने लिए न सोचकर हिंदुस्तान के गरीब लोंगो के लिए खड़ा होना पड़ेगा.'
राहुल गांधी ने कहा, 'मैंने भूपेश बघेल जी से कहा था कि जो खेतों में काम करते हैं उनकी मदद करनी है. यह एक व्यक्ति का निर्णय नहीं है, यह छत्तीसगढ़ की आवाज है. आप लोग देश को रास्ता दिखा रहे हैं. छत्तीसगढ़ के गरीब किसानों से कहना चाहता हूं कि हम आपका साथ नहीं छोड़ेंगे, चाहे कोरोना हो या कुछ भी हो. आपके लिए जो भी करना पड़ेगा, हम करेंगे.'
WATCH LIVE TV