भोपाल: कोरोना संक्रमित डॉक्टर शुभम उपाध्याय का निधन हो गया है, उन्हें इलाज के लिए चेन्नई ले जाने की तैयारी थी, इससे पहले ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. कोरोना योद्धा शुभम उपाध्याय कोरोना मरीजों के इलाज के दौरान संक्रमित हो गए थे. संक्रमण उनके फेफड़ों तक फेल गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सागर बीएमसी में पदस्थ्य थे शुभम
शुभम सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पदस्थ्य थे. तबियत ज्यादा खराब होने पर डॉ शुभम को भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन यहां भी उनकी हालत सुधरी नहीं, बल्कि धीरे-धीरे संक्रमण बढ़ता ही गया और आज उनकी मौत हो गई.


ये भी पढ़ें: मूकबधिर युवती मिली थी गर्भवती, प्रशासन ने आश्रम के खिलाफ की कार्रवाई, 6 दिव्यांग महिलाओं को छुड़ाया


फेफड़े 96% खराब हो चुके थे
डॉ शुभम उपाध्याय को संक्रमण इतना ज्यादा बढ़ गया था कि फेफड़े 96% खराब हो चुके थे. फेफड़ों के ट्रांसप्लांट पर 70 से 80 लाख रुपए खर्च होने थे. पैसे नहीं होने से परिवार परेशान हो रहा था. परिवार द्वारा मदद की गुहार लगाए जाने पर दोस्तों के अलावा रहली से विधायक और मंत्री गोपाल भार्गव ने मेडिकल ऑफिसर डॉ. शुभम उपाध्याय के इलाज के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान से आग्रह किया था. 


डॉ शुभम उपाध्याय  के निधन पर सीएम शिवराज ने दुख जताया और ट्वीट किया है.



सीएम शिवराज ने किया था ये वादा
गोपाल भार्गव के आग्रह पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुभम उपाध्याय का बेहतर से बेहतर इलाज कराने का आदेश देते हुए इलाज की राशि भी स्वीकृत कर दी थी. सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा था कि 'शुभम और पूरे परिवार के साथ हम सब खड़े हैं. डॉ. शुभम का चेन्नई के एमजीएम हॉस्पिटल में इलाज कराने की सारी व्यवस्थाएं करा दी गई हैं. कोरोना वॉरियर्स की हर संभव सहायता के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है.'


ये भी पढ़ें: आदिवासियों के जबरन धर्म परिवर्तन पर सख्त हुए सीएम शिवराज, कड़ी कार्रवाई की दी चेतावनी


ये भी पढ़ें: हमारे यहां शादी हैं, प्लीज-प्लीज!! मत आना, MLA के यहां शादी में आया 'covid ट्विस्ट


ये भी पढ़ें: Interview में शुरुआती 90 सेकेंड ही छीनते हैं आपकी नौकरी, इन बातों का रखें खास ध्यान


WATCH LIVE TV