प्रदेश के 148 सरकारी और 38 निजी सेंटर्स पर दूसरे चरण में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी.
Trending Photos
भोपालः मध्य प्रदेश में एक मार्च यानी कि कल से कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है. इस चरण में 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को वैक्सीन दी जाएगी. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने जानकारी दी है कि 186 सेंटरों पर वैक्सीन लगाई जाएगी.
प्राइवेट सेंटर पर देनी होगी फीस
प्रदेश के 148 सरकारी और 38 निजी सेंटर्स पर दूसरे चरण में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. सरकारी सेंटर्स 51 जिला अस्पतालों, 84 सिविल अस्पताल, 13 सरकारी मेडिकल कॉलेज में बनाए गए हैं. वहीं प्राइवेट सेंटर्स 35 निजी अस्पतालों और 3 निजी मेडिकल कॉलेज में बनाए गए हैं. प्राइवेट सेंटर पर वैक्सीन लगवाने के एवज में लोगों को फीस का भुगतान करना होगा. सरकार ने यह फीस 250 रुपए तय की है. जिनमें से 150 रुपए वैक्सीन के और 100 रुपए सर्विस चार्ज देना होगा.
नहीं थम रही कांग्रेस की अंतर्कलह, अब पार्टी नेता ने कमलनाथ पर ही उठाए सवाल
एक मार्च के बाद 3 और 4 मार्च और फिर 6 मार्च को भी टीकाकरण किया जाएगा. बता दें कि मध्य प्रदेश में पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगाई गई थी. एमपी को केन्द्र सरकार की तरफ से कोरोना वैक्सीन के 16 लाख डोज स्वीकृत हुए हैं, जिनमें से 7 लाख डोज मिल चुके हैं.
बुजुर्गों के साथ ही गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोग भी वैक्सीन लगवा सकते हैं. हालांकि टीका लगवाने से पहले उन्हें बीमारी का मेडिकल सर्टिफिकेट दिखाना होगा.
VD शर्मा ने राहुल गांधी से पूछा- गांधीजी के साथ आपका क्या संबंध है?