जब किसी ने नहीं अपनाया, तब बच्चियों को गोद लेने विदेश से सतना पहुंचा ये दंपति
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh861998

जब किसी ने नहीं अपनाया, तब बच्चियों को गोद लेने विदेश से सतना पहुंचा ये दंपति

इस दंपति ने ना केवल इन अनाथ बच्चियों को अपनाया बल्कि इन्हें कानूनी रूप से अपनी संतान होने का दर्जा भी दिया.मातृछाया में विधिवत एडॉप्शन की प्रक्रिया को पूरा कर इन बच्चियों को अपने साथ ले गए. 

फाइल फोटो

सतना: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सतना की दो अनाथ बच्चियों को मां-बाप का साया मिल गया. यूरोप के माल्टा शहर से दंपति निशा और मनीषा को गोद लेने सतना पहुंचे. बच्चियों को गोद लेने के बाद दंपति काफी खुश हुए.

ये भी पढ़ें-Women's Day: मां ने मजदूरी कर बेटियों को पढ़ाया, बेटियों ने पूरा किया सपना, खेला इंटरनेशनल स्तर पर बास्केटबॉल

हर किसी ने कर दिया था अपनाने से इनकार
दरअसल सतना के उतैली स्थित मातृछाया में रहने वाली 6 वर्षीय निशा और 3 वर्षीय मनीषा के सिर से माता-पिता का साया उस वक्त उठ गया था, जब दोनों ने होश तक नहीं संभाला था. इन बच्चियों के माता-पिता को  TB था, जिसके कारण उनका निधन हो गया था. माता-पिता के TB से ग्रसित होने के करण दोनों बच्चियां भी TB से ग्रसित हो गईं. जिसके कारण हर किसी ने दोनों को अपनाने से मना कर दिया. ऐसे में यूरोप का ये दंपति इनके लिए फरिश्ता बनके आया.

ये भी पढ़ें-Women's Day Special: बरखेड़ी गांव की सरपंच अमेरिका छोड़ गांव आईं, बेटी के जन्म पर देती हैं 2 माह का वेतन

इस दंपति ने ना केवल इन अनाथ बच्चियों को अपनाया बल्कि इन्हें कानूनी रूप से अपनी संतान होने का दर्जा भी दिया.मातृछाया में विधिवत एडॉप्शन की प्रक्रिया को पूरा कर इन बच्चियों को अपने साथ ले गए. 

बच्चियों को गोद लेने के लिए विदेशी दम्पत्ती यूरोप के माल्टा शहर से हवाई यात्रा से जबलपुर होकर सतना पहुंचे थे. सतना कोर्ट के आदेश के बाद बच्चियों को लेकर कल दिल्ली की एंबेसी पहुंचेंगे. उसके बाद यूरोप के लिए रवाना होंगे.

Watch LIVE TV-

Trending news