Ujjain Rape: उज्जैन में 12 साल की बच्ची के साथ हुए रेप के मामले में पुलिस ने कई बड़े खुलासे किए हैं. साथ ही इस केस में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने इस घटना को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.
Trending Photos
Ujjain Rape Case Update: उज्जैन में एक नाबालिग बच्ची के साथ हुए रेप के मामले में कई बड़े खुलासे हुए हैं. महाकाल थाना क्षेत्र में सोमवार को 12 साल की बच्ची खून से लथपथ अर्धनग्न हालत में मिली थी. आज बुधवार को पुलिस ने इस केस से जुड़ी कई अहम जानकारियां दी हैं. साथ ही इस मामले में संदिग्ध पाए गए 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है.
सतना की रहने वाली है बच्ची
बेसुध मिली 12 साल की बच्ची उस समय कुछ बता पाने में असमर्थ थी. इसके बाद उसकी बोली से कयास लगाए जा रहे थे कि वह संभवता प्रयागराज जिले की है. इस मामले में जानकारी देते हुए SP सचिन शर्मा ने बताया कि बच्ची सतना जिले की रहने वाली है.
सतना में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट
SP सचिन शर्मा ने बताया कि बच्ची सोमवार को उज्जैन में पाई गई थी. इससे एक दिन पहले सतना के थाने में बच्ची के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बच्ची करीब 3-4 घंटे उज्जैन में रही. इस दौरान वह कई लोगों के संपर्क में भी आई. अब तक की जांच में 5 लोगों को संदिग्ध के तौर पर गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी गई है. बच्ची को जल्द ही परिजनों से मिलवाया जाएगा.
रात 3 बजे स्कूल ड्रेस में नजर आई बच्ची
इस केस में दो तस्वीरें सामने आई हैं. पहले फुटेज में देर रात करीब 3 बजे बच्ची स्कूल ड्रेस में बीच सड़क पर चलती नजर आ रही है, जबकि दूसरी तस्वीर अगले दिन सुबह करीब 8 बजे की है. इस फुटेज में बच्ची अर्धनग्न हालत में दिख रही है.
पुलिस को दी जानकारी
बच्ची की हालत देख उसकी मदद करने वाले आचार्य राहुल शर्मा ने बताया कि उन्होंने बड़नगर मार्ग पर बच्ची को आते देखा. उसके शरीर से ब्लीडिंग हो रही थी और वह अर्धनग्न थी. उसकी हालत देख उन्होंने उसे कपड़े दिए और उससे माता-पिता के बारे में जानकारी ली, लेकिन बच्ची जो बोल रही थी वह उन्हें समझ नहीं आ रहा था. उन्होंने डायल 100 और महाकाल थाना में संपर्क कर बच्ची को पुलिस अधिकारियों के साथ भेजा.
पढ़ें- MP में 'कांग्रेस की सरकार' वाली पोस्ट पर यूजर्स के कमेंट की बाढ़, कहा- स्लीप मोड से बाहर आओ
प्रियंका गांधी ने उठाए सवाल
इस मामले को कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने X पर लिखा- भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में एक छोटी बच्ची के साथ हुई बर्बरता आत्मा को झकझोर देने वाली है. अत्याचार के बाद वह ढाई घंटे तक दर-दर मदद के लिए भटकती रही और फिर बेहोश होकर सड़क पर गिर गई लेकिन मदद नहीं मिल सकी. ये है मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा? भाजपा के 20 साल के कुशासन तंत्र में बच्चियां, महिलाएं, आदिवासी, दलित कोई सुरक्षित नहीं है। लाडली बहना के नाम पर चुनावी घोषणाएं करने का क्या फायदा है अगर बच्चियों को सुरक्षा? और मदद तक नहीं मिल सकती?
कैलाश विजयवर्गीय ने मिटया इंदौर का पितृ दोष, 20 साल तक नहीं खाया अन्न; ऐसे पूरा किया संकल्प
राहुल गांधी ने सरकार को घेरा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- मध्य प्रदेश में एक 12 साल की बच्ची के साथ हुआ भयावह अपराध, भारत माता के हृदय पर आघात है. महिलाओं के खिलाफ अपराध और नाबालिग बच्चियों के खिलाफ हुए दुष्कर्म की संख्या सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश में है. इसके गुनहगार वो अपराधी तो हैं ही जिन्होंने ये गुनाह किए. साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार भी है, जो बेटियों की रक्षा करने में अक्षम है. न न्याय है, न कानून व्यवस्था और न अधिकार - आज, मध्य प्रदेश की बेटियों की स्थिति से पूरा देश शर्मसार है. मगर, प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री में बिल्कुल शर्म नहीं है - चुनावी भाषण, खोखले वादों और झूठे नारों के बीच बेटियों की चीखें उन्होंने दबा दी हैं.