मोहन भागवत के बयान के सहारे दिग्विजय सिंह का मोदी सरकार पर हमला, कहा उनसे BJP के लोग भी नाखुश
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh641504

मोहन भागवत के बयान के सहारे दिग्विजय सिंह का मोदी सरकार पर हमला, कहा उनसे BJP के लोग भी नाखुश

उन्होंने RSS प्रमुख के ऐसे बयानों की तीखी आलोचना की है. उन्होंने ट्वीट करके पूछा की आज मोदी-शाह की सरकार में खुश कौन है? जनता का बुरा हाल है.

मोहन भागवत के बयान के सहारे दिग्विजय सिंह का मोदी सरकार पर हमला, कहा उनसे BJP के लोग भी नाखुश

हेमंत शर्मा/इंदौर: RSS प्रमुख मोहन भागवत के एक समाज द्वारा लगातार नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध करने वाले बयान की कांग्रेस नेता  दिग्विजय सिंह ने तीखी आलोचना की. उन्होंने ट्वीट किया, " आज मोदी-शाह की सरकार में खुश कौन है? जनता का बुरा हाल है. यहां तक कि भारतीय जनता पार्टी के नेता भी खुश नहीं हैं."

मोदी सरकार की आलोचना के लिए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने RSS प्रमुख के ही एक बयान का जिक्र अपनी सुविधा के मुताबिक किया. उन्होंने कहा, ''मोहन भागवत ने साफ कहा है कि हर वर्ग में असंतोष है. कॉरपोरेट नाराज़, व्यापारी नाराज़, मजदूर नाराज़, शिक्षक नाराज़, बेरोज़गार नाराज़, किसान नाराज़. कौन खुश है? केवल मोदी और शाह. यहां तक कि भाजपा के दूसरे नेता भी नाराज़ हैं.''

उन्होंने ट्वीट किया, ''सच्चाई कब तक छिपेगी. भागवत जी, आप और आपकी संस्था ने ही मोदी शाह को समर्थन देकर देश के यह हालात कर दिए. आप और आपकी संस्था मोदी-शाह को समर्थन देना बंद कर दे, जमीन खिसक जाएगी. गुजरात में भागवत जी का यह बयान आया, कुछ संकेत तो देता है. मोदी-शाह राज धर्म नहीं निभा रहे हैं.''

 

क्या कहा था RSS प्रमुख भागवत ने
गुजरात के अहमदाबाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत  'वर्तमान विश्व परिदृश्य में भारत की भूमिका' नाम के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, इस कार्यक्रम में संघ के कार्यकर्ता और बहुत से बुद्धिजीवी शामिल थे. उनको संबोधित करते हुए मोहन भागवत ने कहा था कि भौतिकवादी सुख-सुविधाओं में कई गुणा वृद्धि के बावजूद समाज में हर कोई नाखुश है और निरंतर आंदोलन कर रहा है.

RSS प्रमुख ने ये भी  कहा, ''ऐशो-आराम में बढ़ोतरी के बावजूद हर कोई नाखुश है और आंदोलन कर रहा है. चाहे वह मालिक हो या नौकर, विपक्षी दल हो या आम आदमी, छात्र हो या शिक्षक, हर कोई नाखुश और असंतुष्ट है. हमने हमेशा वैश्विक परिवार की बात की है न कि वैश्विक बाजार की.''

Trending news