Lok Sabha Chunav 3rd Phase Voting Highlights: MP में खत्म हुआ तीसरे चरण का चुनाव, 62.82% हुई वोटिंग
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2237318

Lok Sabha Chunav 3rd Phase Voting Highlights: MP में खत्म हुआ तीसरे चरण का चुनाव, 62.82% हुई वोटिंग

MP Lok Sabha Election Third Phase Voting Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए 7 मई को मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर वोटिंग हुई. वोटिंग से जुड़ी पल-पल की खबरों की हाईलाइट जानने के लिए पढ़िए  www.zeempcg.com

Lok Sabha Chunav 3rd Phase Voting Highlights: MP में खत्म हुआ तीसरे चरण का चुनाव, 62.82% हुई वोटिंग
LIVE Blog

MP Lok Sabha Chunav 3rd Phase Voting Highlights: लोकतंत्र के महापर्व में 7 चरणों में होने वाले चुनाव का तीसरा चरण संपन्न हो गया है. इस दौरान मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर वोटिंग हुई. इन 9 सीटों में - भोपाल, विदिशा, राजगढ़, बैतूल, सागर, गुना, भिंड, मुरैना और ग्वालियर सीट शामिल हैं. जानिए वोटिंग के साथ-साथ इन 9 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान के दिन हुई हर छोटी-बड़ी खबर. पढ़िए ZEE MPCG के लाइव ब्लॉग के साथ www.zeempcg.com

07 May 2024
20:08 PM

MP Lok Sabha Election 2024: शाम 6 बजे तक 62.82 % वोटिंग
बैतूल- 68.47 %
भिंड - 51.34 %
भोपाल - 58.42 %
गुना - 69.72%
ग्वालियर - 57.86 %
मुरैना- 57.82%
राजगढ़ - 72.38 %
सागर - 62.13%
विदिशा - 69.20 %

19:40 PM

Bhind Lok Sabha Election 2024: वोटिंग के बाद मतदान दलों की वापसी
मतदान के बाद अब पोलिंग पार्टियां भिंड जिला मुख्यालय स्थित बीटीआई के लिए रवाना
भिंड-दतिया लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो 
प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद 
भिंड और दतिया दोनों जिला में मिलकर करीब 55 प्रतिशत हुआ मतदान 
दतिया जिले में 60% और भिंड जिले में 50% लगभग हुआ मतदान

17:56 PM

MP Lok Sabha Election 2024: शाम 5 बजे तक 62.28% मतदान
मध्य प्रदेश के 9 लोकसभा क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक 62.28% मतदान हुआ
मुरैना में 55.25%
भिंड 50.96%
ग्वालियर 57.86%
गुना 68.93%
सागर 61.70%
विदिशा 69.20%
भोपाल 58.42%
राजगढ़ 72.08%
बैतूल में 67.97% मतदान

17:53 PM

MP Lok Sabha Election 2024: दिग्विजय सिंह ने कहा- 
राजगढ़ से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने कहा- हमारा प्रयास है कि चुनाव निष्पक्ष हो। जहां जहां फर्जी मतदान हुआ है, वहां हमारे लोगों ने आपत्ति की है...
मेरा हमेशा से कहना रहा है कि EVM पर मेरा भरोसा नहीं है। हम वोट डालते हैं, हमें पता ही नहीं चलता कि वोट कहां जाता है

 

17:47 PM

MP Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया मतदान
लोकसभा चुनाव के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में मतदान किया
गुना लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया

 

17:20 PM

Sagar Lok Sabha Election 2024:  90 साल की बुजुर्ग पैदल चलकर मतदान करने पहुंची
90 साल की मैना बाई ने कहा -जब मैं मतदान करने आ सकती हूं तो और लोगों को भी आना चाहिए
शहर के गोपाल गंज निवासी मैना बाई पहुंची मतदान करने
स्थानीय एम एलबी स्कूल तक चलकर आई और मतदान किया

16:50 PM

Betul Lok Sabha Election 2024: बैतूवल के पोलिंग बूथ नंबर 74 पर रुका मतदान 
वीवीपेट मशीन की बैटरी हुई डिस्चार्ज
मतदान केंद्र से बिना मतदान के लौटे मतदाता
पोलिंग बूथ नंबर 74 पर 30 मिनट से ज्यादा समय तक रुका रहा मतदान
पीठासीन अधिकारी ने प्रशासन को किया सूचित
कांग्रेसियों के हंगामे के बाद पंहुची बैटरी
बदली जा रही बैटरी
मतदान केंद्र पर लगी लंबी कतार

16:36 PM

MP Lok Sabha Election 2024: MP में 3 बजे तक राजगढ़ में सबसे ज्यादा वोटिंग
राजगढ़ में दोपहर 3 बजे तक 63.69 % मतदान

16:17 PM

MP Lok Sabha Election 2024: MP में तीसरे चरण में भिंड में सबसे कम वोटिंग 
भिंड में दोपहर 3 बजे तक 44.18 % मतदान

 

15:58 PM

Guna Lok Sabha Election 2024: गुना लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा-
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- 'मुझे पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है जो देश को वैश्विक मंच पर ले गए हैं और देश के लोग पीएम मोदी पर विश्वास करते हैं. 
यहां तक ​​कि चुनाव आयोग चाहता है कि मतदान प्रतिशत बढ़े और हम इसके लिए काम कर रहे हैं.'

15:51 PM

MP Lok Sabha Election 2024: MP में दोपहर 3 बजे तक 54.09 % मतदान
बैतूल - 59.63 %
भिंड - 44.18 %
भोपाल- 50.16 %
गुना - 60.46%
ग्वालियर- 49.60 %
मुरैना- 48.23%
राजगढ़ - 63.69 %
सागर- 53.08%
विदिशा - 59.87 %

 

15:17 PM

MP Lok Sabha Election 2024: MP में दोपहर 3 बजे तक 44.67% मतदान
मध्य प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण में हो रही है वोटिंग

 

15:07 PM

Betul Lok Sabha Election 2024: बैतूल-हरदा लोकसभा क्षेत्र में मतदान  को लेकर हरदा कलेक्टर ने दी जानकारी
हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया सुबह 7 बजे से हरदा में मतदान जारी
दोपहर 1 बजे तक 48% मतदान हुआ है 
टिमरनी विधानसभा में 52% 
हरदा विधानसभा में 45% मतदान  
हरदा जिले के कुछ गांव में चुनाव बहिष्कार की बात सामने आई थी लेकिन प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश दी 
इसके बाद गांवों में भी मतदान जारी है

15:03 PM

Morena Lok Sabha Election 2024: मुरैना में पोलिंग बूथ पर हंगामा
मुरैना के पोलिंग क्रमांक 182 और 183 पर हुआ हंगामा
मतदाताओं ने कर्मचारियों पर फर्जी मतदान करने का लगाया आरोप 
सिटी कोतवाली इलाके के पंचायती धर्मशाला पर काफी देर तक किया हंगामा 
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को खदेड़ा

 

14:48 PM

MP Lok Sabha Election: भिंड में गोलाबारी को लेकर बोले MP मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन
मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा- 
'भिंड में गोलीबारी की घटना सामने आई है. यह आपसी विवाद के कारण हुआ है. 
यह किसी मतदान केंद्र से 400 मीटर दूर हुआ है. इसका चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है.' 
गुना में खबर आई कि एक बूथ पर 11 वोट डाले गए और ईवीएम में 50 वोट दिखाए गए. कलेक्टर ने इस बारे में पीठासीन अधिकारी और पोलिंग एजेंटों से पूछताछ की है.
यह खबर गलत है वहां 905 मतदाता थे और उनमें से 295 ने सुबह 11 बजे तक 32% मतदान किया

14:27 PM

Bhopal Lok Sabha Seat Voting: बीजेपी प्रत्याशी ने किया मतदान
बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी आलोक शर्मा परिवार सहित किया मतदान.
भोपाल के चौक बाजार स्थित दिगंबर स्कूल बूथ क्रमांक 240 में किया मतदान.
मतदान के बाद आलोक शर्मा ने सभी को घरों से निकलकर मतदान करने की की अपील.

14:19 PM

देश भर में जारी है तीसरे चरण का मतदान

 

13:45 PM

MP Lok Sabha Voting: 1 बजे तक मध्यप्रदेश में 44.67% मतदान

- सबसे ज्यादा राजगढ़ में 52.60% मतदान...
-भिण्ड में सबसे कम 37.37% मतदान...
- राजगढ़-52.60 %
- गुना- 49.93%
- बैतूल-48.26%
- विदिशा- 50.46%
- सागर-44.32%
- भोपाल- 40.41%
- ग्वालियर-41.18%
- मुरैना- 39.24%
- भिंड-37.37%

13:14 PM

दिग्विजय सिंह ने दिया बयान

 

13:02 PM

Sagar Lok Sabha Seat Voting: पूर्व मंत्री ने डाला वोट
पूर्व मंत्री और विधायक भूपेंद्र सिंह ने किया मतदान.
 खुरई में किया मतदान. 

 

12:32 PM

बीजेपी में शामिल हुई राधिका खेड़ा

 

12:15 PM

Guna Lok sabha Seat voting: जवान को आया हार्ट अटैक
गुना जिले की मुंगावली विधानसभा के टांडा गांव के बूथ पर जवान की बिगड़ी तबीयत. 
होमगार्ड को तत्काल अस्पताल में कराया गया भर्ती. 
डॅाक्टरों के मुताबिक जवान को आया है हार्ट अटैक 

11:52 AM

Lok Sabha Chunav 3rd Phase Voting: दिग्विजय सिंह ने की पूजा

 

11:46 AM

MP Lok Sabha Chunav: कहां कितना हुआ मतदान

बैतूल- 32.65 
भिंड- 25.46 
भोपाल- 27.46
 गुना- 34.53 
ग्वालियर- 28.55 
मुरैना- 26.55 
राजगढ़- 34.81
सागर- 30.31 
विदिशा- 32.64

11:21 AM

Betul Lok sabha Seat voting : बेहोश हुआ कर्मचारी

बैतूल में मतदान केंद्र पर तैनात कर्मचारी को आया मिर्गी का दौरा .
दो घण्टे तक मतदान केंद्र में बेहोश पड़ा रहा कर्मचारी.
ग्राम दातोरा में मतदान केंद्र क्रमांक 149 का मामला.
कर्मचारी का नाम जनक लाल यादव है जो दामजीपुरा स्कूल में चपरासी है.
दो घण्टे बाद कर्मचारी को लेने एम्बुलेंस पहुंची.
तब तक मतदान केंद्र पर एक चादर पर पड़ा रहा कर्मचारी.
कर्मचारी को इलाज के लिए मुलताई ले जाया गया. 

 

11:04 AM

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने डाला वोट 

 

10:54 AM

Lok sabha 2024 3rd Phase voting: सुबह 9 बजे तक की वोटिंग

 

10:53 AM

Lok Sabha Chunav: अधिकारियों ने किया मतदान

विदिशा रायसेन लोकसभा के लिए कलेक्टर और मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार दुबे ने डाला वोट.
साथ में एसपी विकास कुमार शाहवाल,मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती अंजू पवन भदोरिया ने भी किया अपना मतदान. 
डिप्टी कलेक्टर चंद्रशेखर श्रीवास्तव एसडीएम मुकेश कुमार सिंह ने भी डाला वोट.
वोट डालने के बाद अधिकारियों ने की मतदान करने की अपील. 

09:55 AM

Lok Sabha Chunav 2024: MP में 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत
एमपी में सुबह 9 बजे तक 14.22% हुआ मतदान
राजगढ़ 16.57%
विदिशा- 15.85%
गुना- 16.43 %
ग्वालियर- 12.75%
बैतूल- 15.97%
भिंड-12.23%
भोपाल- 13.61%
मुरैना- 12.43%
सागर-14.58%

 

09:40 AM

Ashoknagar Lok Sabha Chunav: ड्यूटी के दौरान बिगड़ी जवान तबीयत
अशोक नगर में पोलिंग ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान की बिगड़ी तबीयत. 
मुंगावली विधानसभा के टांडा गांव के पोलिंग क्रमांक 267 पर तैनात था जवान. 
सिविल अस्पताल में जवान को कराया गया भर्ती. 
मुंगावली अस्पताल में जवान का इलाज जारी. 

09:30 AM

Morena Lok sabha Seat voting: दिव्यांग ने किया मतदान

 

09:21 AM

Lok Sabha Chunav: मंत्री ने डाला वोट

सीहोर में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने डाला अपना वोट
विदिशा लोकसभा सीट के लिए किया मतदान
इछावर तहसील के गृह ग्राम जमुनिया हटे सिंह में मंत्री करण सिंह वर्मा ने डाला वोट

09:02 AM

राहुल गांधी ने की वोट डालने की अपील

 

08:57 AM

Lok Sabha Chunav 2024: सिंधिया ने की अपील
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की मतदान करने की अपील.
भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा यह लोकतंत्र का महापर्व है.
विकास भारत की प्रगति सुनिश्चित करना देश के हर नागरिक कर्तव्य है.

08:53 AM

Lok Sabha Chunav 2024: विदेशियों ने देखी वोटिंग प्रक्रिया

फिलीपींस और श्रीलंका से आए अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने देखी वोटिंग प्रक्रिया. 
भोपाल के आनंद नगर और मॉडल स्कूल स्थित मतदान केंद्रों का किया भ्रमण

08:49 AM

Lok Sabha Chunav: होटल संचालक की अच्छी पहल
तीसरे चरण के मतदान के दौरान होटल संचालक की अच्छी पहल.
सबसे पहले वोट डालने वाले मतदाताओं को कराएंगे नास्ता. 
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए होटल संचालक ने की पहल 

 

08:39 AM

Lok Sabha Chunav: प्रत्याशी हुए नजरबंद
 मुरैना के तीनों प्रत्याशियों को पुलिस ने किया नजरबंद 
तीनों प्रत्याशियों पुलिस लाइन में बिठाया.
भाजपा के शिवमंगल सिंह तोमर बसपा के रमेश चंद्र गर्ग और कांग्रेस के सत्यपाल सिंह सिकरवार को किया नजर बंद.
चुनाव में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने उठाया कदम

 

08:16 AM

Lok Sabha Chunav: हरदा में जारी है मतदान

हरदा में मतदान को लेकर सुबह से ही जगह-जगह उत्सव देखने को मिल रहा है. 
हरदा कलेक्टर एवं एसपी ने मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान किया. 
 साथ ही जिले के सभी मतदाताओं से घर से निकलकर मतदान करने की अपील की.  

08:08 AM

Lok Sabha Elections: लता वानखेड़े ने डाला वोट 
सागर सीट से बीजेपी प्रत्याशी लता वानखेड़े ने डाला वोट 
सागर के मतदान केंद्र क्रमांक 166 कन्या हाईस्कूल में किया वोट. 
केंद्र की पहली मतदाता के रूप में डाला वोट 

 

07:54 AM

पीएम मोदी ने डाला वोट 

 

07:47 AM

वोट डालने पहुंचे पीएम मोदी

 

07:39 AM

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस प्रत्याशी ने डाला वोट 

अशोकनगर गुना लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह यादव ने डाला वोट
अपने गृह ग्राम अमरोद में डाला वोट. 
जीत के लिए दिखे आश्वस्त.
सिंधिया जी को बताया बाहरी प्रत्याशी. 
बदलाव की लहर है हाथ के पंजे पर होगा मतदान- यादवेंद्र सिंह यादव

07:26 AM

पीएम मोदी ने की वोट करने की अपील

 

07:21 AM

BJP प्रदेश अध्यक्ष ने डाला वोट 

 

07:19 AM

Lok Sabha Chunav:भोपाल में शुरू हुआ मतदान

राजधानी  भोपाल में मतदान हुआ शुरू.
मतदान को लेकर वोटर्स में भारी उत्साह.
सुबह से मतदान केन्द्र पहुचने लगे वोटर्स

07:05 AM

Lok Sabha Chunav: शुरू हुआ मतदान
एमपी की 9 सीटों पर शुरू हुआ मतदान.
केंद्रों पर लगी मतदाताओं की भीड़. 
वोट देने पहुंच रहे हैं युवा 

06:36 AM

Lok Sabha Chunav: मुरैना लोकसभा सीट 

मुरैना के मतदान केंद्रों पर मोकपोल.
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम.
मुरैना के केंद्रो पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं
मुरैना लोकसभा सीट संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है.

06:32 AM

मतदान से पहले ग्वालियर में तैयारियां

 

06:17 AM

Lok Sabha Chunav: तीसरे चरण का मतदान आज 
लोकसभा चुनाव तीसरे चरण का मतदान आज.
एमपी की 9 लोकसभा सीटों पर वोटिंग आज.
9 लोकसभा सीटों पर 127 प्रत्याशियों के राजनैतिक भविष्य का फैसला आज EVM में होगा कैद.
मध्य प्रदेश की मुरैना, भिंड,ग्वालियर,गुना,सागर, विदिशा,भोपाल,राजगढ़,बैतूल वोटिंग वाले लोकसभा क्षेत्रों में 1 करोड़,77 लाख,52 हजार 583 मतदाता.
9 लोकसभा सीटों पर 20 हजार 456 मतदान केंद्र बनाये गए है.
सुबह 7 बजे से शाम बजे तक होगा मतदान.

 

01:34 AM

MP 3rd Phase Voting: MP की 9 सीटों पर 127 प्रत्याशी मैदान में 
एक करोड़ 77 लाख 52 हजार 583 मतदाता करेंगे 9 सीटों पर मतदान
तीसरे चरण के लिए बनाए गए  20 हजार 456 मतदान केंद्र 

23:57 PM

Betul Lok Sabha Election: बैतूल लोकसभा सीट
बैतूल लोकसभा सीट पर BJP के दुर्गादास उइके और कांग्रेस के रामू टेकाम के बीच मुकाबला 
ये सीटअनुसूचित जानजाति के लिए आरक्षित है
इस लोकसभा क्षेत्र में 8 विधानसभा सीट- मुल्ताई, आमला, बैतुल, घोड़ाडोंगरी, भैंसदेही, टिमरनी, हरदा और हरसूद 
वर्तमान में यहां से BJP के दुर्गादास उइके सासंद हैं. 

23:56 PM

Vidisha Lok Sabha Election: विदिशा लोकसभा सीट
विदिशा लोकसभा सीट पर BJP के शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस के प्रताप भानू शर्मा के बीच मुकाबला 
यहां पर भी 8 विधानसभा सीट- भोजपुर, सांची, सिलवानी, विदिशा, बासौदा, बुधनी, इच्छावर और खाटेगांव शामिल
वर्तमान में यहां से BJP के रमाकांत भार्गव सांसद हैं.

23:55 PM

Gwalior Lok Sabha Election: ग्वालियर लोकसभा सीट
ग्वालियर लोकसभा सीट पर BJP के भारतसिंह कुशवाह और कांग्रेस के प्रवीण पाठक के बीच मुकाबला 
इस सीट में भी 8 विधानसभा सीट- ग्वालियर, भीतरवार, ग्वालियर दक्षिण, ग्वालियर पूर्व, डबरा, ग्वालियर ग्रामीण , पोहरी और करैरा शामिल
वर्तमान में यहां से BJP के विवेक नारायण शेजवालकर सांसद हैं. 

23:55 PM

Sagar Lok Sabha Election: सागर लोकसभा सीट
सागर लोकसभा सीट से BJP की लता वानखेड़े और कांग्रेस के गुड्डू राजा बुंदेला के बीच मुकाबला 
इस सीट में 8 विधानसभा सीट- बीना, खुरई, सुरखी, नरयावली, सागर, कुरवाई, सिरोंज और शमशाबाद शामिल 
वर्तमान में इस सीट से BJP के राजबहादुर सिंह सांसद हैं. 

23:54 PM

Bhind Lok Sabha Election: भिंड लोकसभा सीट
भिंड लोकसभा सीट पर BJP की संध्या राय और कांग्रेस के फूल सिंह बैरया के बीच मुकाबला 
ये सीट ST के लिए रिजर्व है
इस सीट में भी कुल 8 विधानसभा सीट- भिंड, अटेर, मेहगांव, लहार, गोहद, दतिया, सेवड़ा और भांडेर शामिल
वर्तमान में इस सीट से BJP की संध्या राय सांसद हैं.

23:53 PM

Morena Lok Sabha Election: मुरैना लोकसभा सीट
मुरैना लोकसभा सीट पर BJP के शिवमंगल सिंह तोमर और कांग्रेस के सत्यपाल सिंह सिकरवार के बीच मुकाबला
इस संसदीय क्षेत्र में भी कुल 8 विधानसभा सीट- विजयपुर, और मुरैना जिले की सबलगढ़, जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमानी और अंबाह शामिल
2019 में BJP प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर ने इस सीट पर जीत हासिल की थी.

23:52 PM

Guna Lok Sabha Election: गुना लोकसभा सीट
गुना लोकसभा सीट पर BJP ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस के यादवेंद्र राव के बीच मुकाबला
इस क्षेत्र में भी कुल 8 विधानसभा सीट- शिवपुरी, पिछोर, कोलारस, बमोरी, गुना, अशोक नगर, चंदेरी, मुंगावली शामिल 
वर्तमान में यहां से KP यादव सांसद हैं

23:51 PM

Rajgarh Lok Sabha Election:राजगढ़ लोकसभा सीट
राजगढ़ लोकसभा सीट पर BJP के रोडमल नागर और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के बीच मुकाबला 
इस लोकसभा सीट में कुल 8 विधानसभा सीट- खिलचीपुर, चाचौड़ा, नरसिंहगढ़, ब्यावरा, राघौगढ़, राजगढ़, सारंगपुर और सुसनेर शामिल
वर्तमान में इस सीट से BJP के रोडमल नागर सांसद 

23:50 PM

Bhopal Lok Sabha Election: भोपाल लोकसभा सीट
भोपाल लोकसभा सीट पर BJP के आलोक शर्मा और कांग्रेस के अरुण श्रीवास्तव के बीच मुकाबला 
इस क्षेत्र में कुल 8 विधानसभा सीट- बेरसिया, भोपाल दक्षिण-पश्चिम, हुजूर, भोपाल उत्तर, भोपाल मध्य, सिहौर, नरेला और गोविंदपुरा शामिल
वर्तमान में यहां से BJP की प्रज्ञा ठाकुर हैं सांसद

23:44 PM

MP 3rd Phase Voting: MP की 9 सीटों पर वोटिंग
तीसरे चरण में MP की 9 सीटों पर वोटिंग 
मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, भोपाल, विदिशा, राजगढ़ और बैतूल पर वोटिंग होगी

01:05 AM

MP 3rd Phase Voting: सुबह 7 बजे से शुरू होगी तीसरे चरण की वोटिंग 
MP की 9 सीटों पर वोटिंग आज
मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, भोपाल, विदिशा, राजगढ़ और बैतूल पर वोटिंग होगी

Trending news