रतलाम के तिहरे हत्याकांड का खुलासा, लूट के लिए पहले दोस्ती की, फिर पूरे परिवार की हत्या
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh798277

रतलाम के तिहरे हत्याकांड का खुलासा, लूट के लिए पहले दोस्ती की, फिर पूरे परिवार की हत्या

रतलाम में घर मिलने के बाद दिलीप ने अपना एक गिरोह बनाया, जिसमें दाहोद और रतलाम के 5 और सदस्यों को जोड़ा. दिलीप व उसके साथियों ने 23 नवम्बर को लूट का प्लान बनाया था.

रतलाम के तिहरे हत्याकांड का खुलासा, लूट के लिए पहले दोस्ती की, फिर पूरे परिवार की हत्या

रतलाम: पुलिस ने रतलाम के राजीव नगर में हुए तिहरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. बता दें कि 25 नवंबर की रात एक ही परिवार के तीन सदस्यों शारदा, गोविंद व बेटी दिव्या के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस तिहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी, अब भी फरार है. लेकिन उसके 5 साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पुलिस का पता चला कि लूट करने के लिए वे घर में घुसे थे. तय प्लान के मुताबिक आरोपियों ने 25 नवंबर की रात परिवार के तीन सदस्यों की गोली मारकर हत्या की और लूट की वारदात को को अंजाम दिया. पुलिस अब मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है.

शादी के कई साल बाद भी नहीं हुआ बच्चा, पिता ने कह दी ऐसी बात, बेटे ने कुल्हाड़ी से काट डाला

शिक्षिका की मदद से मिला मकान
इस सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर का मुख्य आरोपी दिलीप देवल गुजरात के दाहोद से एक हत्या के मामले में पेरोल पर जेल से बाहर आया और फरार हो गया. बीते साल भर से फरारी काट रहा दिलीप रतलाम में मकान बदलकर रह रहा था. उसने अपनी शिक्षिका रह चुकी महिला के परिचय से रतलाम में किराए का मकान लिया था. उसके बाद कई मकान बदले, वह सिम भी बदलता रहता था. लॉकडाउन के समय उसने गोविंद नाम के शख्स से परिचय बढ़ाया. वह एक हेयर सैलून में काम करता था. दिलीप सैलून में कस्टमर बनकर पहुंचा था और गोविंद से दोस्ती कर ली. वह गोविंद के घर आने जाने लगा. वह उसके घर की रेकी कर ली थी. नकदी और जेवर कहां रखे हैं इन सबकी जानकारी हासिल कर ली थी.

23 नवंबर को प्लान 25 को हत्या
रतलाम में घर मिलने के बाद दिलीप ने अपना एक गिरोह बनाया, जिसमें दाहोद और रतलाम के 5 और सदस्यों को जोड़ा. दिलीप व उसके साथियों ने 23 नवम्बर को लूट का प्लान बनाया. तय तारीख 25 नवंबर को वह अपने एक साथी के साथ गोविंद की अनु​पस्थिति में उसके घर पहुंचा. दिलीप और उसके साथियों ने गोविंद की पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद घर में नकदी और जेवर लूटने लगे. तभी गोविंद अचानक घर पहुंच गया. दिलीप ने उसकी भी गोली मारकर हत्या कर दी. फिर उसी की स्कूटी लेकर घर से एक किलोमीटर दूर पहुंचे और गाड़ी वहीं छोड़कर भाग निकले.

करोड़ों की दौलत फिर भी नसीब नहीं हो रहा खाना, बुजुर्ग फौजी की मांग- बेटों को जेल में डाल दो

सीसीटीवी में आई थी आरोपियों कि तस्वीरे
वारदात को अंजाम देकर भागते हुए दिलीप व उसके साथी सीसीटीवी में कैद हो गए थे. इन फुटेज के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी दिलीप की पहचान की. जांच हुई तो दिलीप के किराए के मकान में आने-जाने वाले उसके 5 साथियों के नाम सामने आए. पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ. मुख्य आरोपी दिलीप देवल इस तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद से फरार है. इससे पहले मुख्य आरोपी दिलीप ने 2017 में भी दाहोद के व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

WATCH LIVE TV

Trending news