छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर जानिए क्या कहती है वहां के डॉक्टरों की रिपोर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh676122

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर जानिए क्या कहती है वहां के डॉक्टरों की रिपोर्ट

रायपुर मेडिकल कॉजेल के 13 डॉक्टरों की टीम ने मिलकर यह अनुमानित रिपोर्ट तैयार की है. इस रिपोर्ट को लेकर स्वास्थय मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा, 'यह अनुमानित आंकड़े हैं. यह रिपोर्ट अलग-अलग मापदंड को ध्यान में रखकर तैयार की गई है. 

पंडित जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज रायपुर, छत्तीसगढ़.

रायपुर: छत्तीसगढ़ स्वास्थय विभाग के निर्देश पर रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ने राज्य में कोरोना संक्र​मण के आंकड़ों पर एक रिपोर्ट तैयार की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले 6-8 महिनों में कोरोना पॉजिटीव मरीजों की संख्या 65 हजार तक पहुंच सकती है. इस रिपोर्ट को जनसंख्या और जनसंख्या घनत्व को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.

राजनांदगांव: गढ़चिरौली के जंगलों में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 16 लाख की इनामी महिला नक्सली ढेर

रायपुर मेडिकल कॉजेल के 13 डॉक्टरों की टीम ने मिलकर यह अनुमानित रिपोर्ट तैयार की है. इस रिपोर्ट को लेकर स्वास्थय मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा, 'यह अनुमानित आंकड़े हैं. यह रिपोर्ट अलग-अलग मापदंड को ध्यान में रखकर तैयार की गई है. रिपोर्ट में जो आंकड़े बताए जा रहे हैं उससे ज्यादा भी हो सकते हैं. हम हर परिस्थिती के लिए तैयार हैं.

छत्तीसगढ़: लाखों बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा ''पढ़ई तुंहर दुआर'' ऑनलाइन ई-लर्निंग पोर्टल

छत्तीसगढ़ कोरोना कंट्रोल कमांड सेंटर की ओर से शनिवार शाम 6 बजे जारी ​किए गए आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 57 है. इनमें 36 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं और 21 केस एक्टिव हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news