Trending Photos
भोपाल: कोरोना वायरस की वजह से देश मुश्किल में है. डॉक्टर्स, नर्स और दूसरे स्टॉफ कोरोना वॉरियर बनकर देश को इस परेशानी से बाहर निकालने की कोशिश में लगे हुए हैं. जिसकी वजह से उन्हें अपने घर से भी दूर रहना होगा. दरअसल हमीदिया अस्पताल के कोरोना पॉजिटिव और संदिग्ध मरीजों के इलाज के बाद डॉक्टर और नर्सों को घर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी, उनके ठहरने का इंतजाम भोपाल के तीन होटलों में किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, हमीदिया अस्पताल में इलाज करने वाले डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ के ठहरने के लिए अशोका लेक व्यू, लालघाटी की होटल आर के रीजेंसी, निर्मल होटल को बुक किया गया है. ये होटल Quarantine में तब्दील होंगे.
बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव और संदिग्ध मरीजों के इलाज के बाद डॉक्टर और नर्सों को अस्पताल से होटल तक बसों से पहुंचाया जाएगा. बस के ड्राइवर ,क्लीनर भी Quarantine होंगे. चिकित्सा शिक्षा विभाग ने यह होटल बुक कर लिए है. अब यहां कोई दूसरा व्यक्ति नही रुक पायेगा.
ये भी पढ़ें : MP: इंदौर में Coronavirus के 19 नए मरीजों की पुष्टि, कुल मरीजों की संख्या 63 पहुंची
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में अब तक करीब 100 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा संख्या इंदौर की है. इंदौर से 63 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. दूसरे नंबर पर जबलपुर है, वहां 8 मामले सामने आए हैं.उज्जैन- 5, भोपाल -3, शिवपुरी-2, ग्वालियर-1 और दूसरी अन्य जगहों से 23 मामलों की पुष्टि हुई है.
WATCH LIVE TV: