CM शिवराज से मिलने पहुंचे बुजुर्ग से दुर्व्यवहार, SP ने दिया धक्का, जानें फिर क्या हुआ?
कार से सीएम शिवराज को उतरते देख पुलिसकर्मी और कुछ लोगों द्वारा बुजुर्ग को उठाकर सीएम से मिलवाया जाता हैं. इसके बाद बुजुर्ग सीएम को अपना आवेदन देता है.
उज्जैन: सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान उज्जैन दौरे पर थे. इस दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. दरअसल, एक कार्यक्रम की समाप्ति के बाद सीएम शिवराज निकल रहे थे. तभी एक बुजुर्ग सीएम को आवेदन देने उनकी कार के पास पहुंचा, लेकिन सुरक्षा में तैनात एसपी ने उन्हें धक्का देकर सीएम की कार से दूर कर दिया. साथ ही इस धक्के के कारण बुजुर्ग जमीन पर गिर गया. जिसे पास में ही खड़े अन्य पुलिसकर्मी ने सहारा देकर उठाया. हालांकि एसपी ने यह जानबूझकर नहीं किया.
कड़ाके की ठंड के साथ इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट, यहां जानिए मौसम का पूरा हाल
वहीं, कार से सीएम शिवराज को उतरते देख पुलिसकर्मी और कुछ लोगों द्वारा बुजुर्ग को उठाकर सीएम से मिलवाया जाता हैं. इसके बाद बुजुर्ग सीएम को अपना आवेदन देता है. इसके अलावा इसी जगह से एक और वीडियो आया है. इस वीडियो में एक सीएसपी महिला को समझाइश देती नजर आ रही है.
बताया जाता है कि ट्यूशन फीस के विरोध में एक महिला सीएम को आवेदन देने गई थी. जब महिला को सीएम से नहीं मिलने दिया गया तो सीएसपी पल्लवी शुक्ला उन्हें समझाइश दे रही थीं. जानकारी के मुताबिक यह वीडियो उज्जैन के कालिदास अकादमी के बाहर का है.
शरीर के लिए बेहद फायदेमंद है मशरूम, यहां जानिए इसके गजब के फायदे
आपको बता दें कि सीएम शिवराज सोमवार को तीन कार्यक्रम में हिस्सा लेने कैबिनेट के कुछ मंत्रियो के साथ उज्जैन पहुंचे थे. जिसमें सीएम ने सबसे पहले उज्जैन-आलोट लोकसभा सीट के दिव्यंगों को बैटरी से चालित सायकल भेंट की. इसके बाद सीएम शिवराज सिंह महाकालेश्वर विस्तारीकरण में स्मार्ट सिटी के प्रजेंटेशन को देखने पहुंचे. वहीं आखिर में सीएम ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नवीन कार्यलाय का उद्वघाटन किया और कार्यकर्ताओ को संबोधित किया.
जिस पोल्ट्री फार्म से महेंद्र सिंह धोनी लेते थे कड़कनाथ के चूजे, वहां भी बर्ड फ्लू का खतरा मंडराया
अगर आपके शरीर पर है इस जगह तिल, तो जानिए क्या है इसका मतलब
WATCH LIVE TV-