कड़ाके की ठंड के साथ इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट, यहां जानिए मौसम का पूरा हाल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh826729

कड़ाके की ठंड के साथ इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट, यहां जानिए मौसम का पूरा हाल

आने वाले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग ने प्रदेश में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है. पढ़िए पूरी खबर....

सांकेतिक तस्वीर

भोपाल: मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला खत्म होने के साथ ही ठंड बढ़ गई है. आने वाले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग ने प्रदेश में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि राज्य के 5 जिलों में शीतलहर का असर दिखेगा. 

इन जिलों में शीतलहर
मौसम विभाग के मुताबिक ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना और छतरपुर जिलों में शीतलहर चलेगी. 

ये भी पढ़ें: जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत: कमलनाथ ने गठित की जांच समिति, ये नेता करेंगे मामले की जांच

इन जिलों में घना कोहरा
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि भोपाल, इंदौर, शाजापुर, ग्वालियर, दतिया में घना कोहरा रहेगा.

पिछले 24 घंटों का हाल
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा. दतिया, ग्वालियर, नौगांव में शीतलहर का प्रभाव दिखा, जबकि भोपाल और बैतूल में घने कोहरे ने तेवर दिखाए. 

न्यूनतम तापमान का हाल
पिछले 24 घंटों के दौरान जबलपुर, होशंगाबाद संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ.  शहडोल, इंदौर संभागों के जिलों में न्यूनतम तापमान गिरा. सबसे कम न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस ग्वालियर, दतिया और नौगांव में दर्ज किया गया. 

क्यों हो रही थी बारिश
राज्य में नए साल 2021 से ही बेमौसम बारिश का सिलसिला जारी थी, जो रविवार को थम गया है.  पश्चिमी विक्षोम के कारण मध्‍य प्रदेश में बादल छाये रहने के साथ-साथ हल्की बारिश हो रही थी, लेकिन अब बारिश का अनुमान नहीं है. 

ये भी पढ़ें: दोस्ती की आखरी बात: पैर फिसलने तीसरी मंजिल से गिरा MBBS स्टूडेंट, मौके पर तोड़ा दम

ये भी पढ़ें: जज्बे को सलाम: 55 की उम्र में हवाई चप्पल और साड़ी पहनकर दौड़ीं जानकी बाई, पूरी की 7 KM की दौड़

WATCH LIVE TV

Trending news