8वीं फेल बना नकली सब इंस्पेक्टर, शौक पूरा करने के चक्कर में पहुंच गया जेल
पुलिस वाला बनने के शौक ने एक शख्स को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. ये शख्स नकली पुलिसवाला बनकर आराम से घूम रहा था, जिसे दबोच लिया गया है. पढ़िए पूरी खबर....
बुरहानपुर: शौक पूरा करने के लिए लोग किस हद तक जा सके हैं, इसकी बानगी बुरहानपुर से सामने आयी है. गणपति नाका पुलिस ने एक फर्जी सब इंस्पेक्टर नफीस अंसारी को गिरफ्तार किया है. अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है
शौक पूरा करने के लिए बना था पुलिसवाला
नफीस अंसारी को बचपन से ही पुलिस में भर्ती होने का शौक था, लेकिन 8 वीं फेल होने के बाद वो आगे की पढ़ाई नहीं कर पाया. ऐसे में पुलिसवाला बनने के शौक में उसने पुलिस की वर्दी सिलवाई, नकली परिचय पत्र बनवाया और पुलिसवाला बन गया.
ये भी पढ़ें: प्यारे मियां की एक और संपत्ति नष्ट, कार्रवाई के दौरान मिली आपत्तिजनक चीजें
कैसे खुला राज
नफीस अंसारी पुलिस की वर्दी में आराम से इधर-उधर घूमता था. जब मोहल्ले वालों को उस पर शक हुआ तो पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो नकली सब इंसपेक्टर होने का राज खुला. पुलिस ने उसके खिलाफ लोक सेवक पद के दुरुपयोग का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: कोरोना का कहरः लॉकडाउन या कर्फ्यू?, CM शिवराज शाम तक कर सकते हैं घोषणा
ये भी पढ़ें: यहां जन्म लेते ही तय कर दी जाती है बच्चों की शादी, कभी रिश्ता तोड़ा तो मिलती है सजा
WATCH LIVE TV