रतलाम में एक पिता ने अपने दिवंगत बेटे की पुण्यतिथि पर अपने गांव कों चिकित्सा भवन की सौगात दी है. गांव के लोग इस योगदान से बेहद खुश हैं.
Trending Photos
रतलाम/चन्द्रशेखर सोलंकीः रतलाम में एक पिता की अनूठी पहल सामने आई है. उन्होंने अपने दिवंगत बेटे की पुण्यतिथि पर अपने गांव कों चिकित्सा भवन की सौगात दी है. गांव के लोग इस योगदान से बेहद खुश हैं. वे पिता की मंशा और दिवंगत पुत्र के लिए उनके प्रेम की सराहना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-मेडिकल कालेज में एडमिशन के नाम पर करते थे लाखों की ठगी, तीन शातिर आरोपी गिरफ्तार
रतलाम जिले के गांव धराड़ में किसान हेमेंद्र पाटीदार के 20 वर्षीय पुत्र शिवम की 2 साल पहले दुर्घटना में मौत हो गई थी. उस वक्त अगर गांव में प्राथमिक चिकित्सा के लिए जरूरी सुविधाएं होतीं तो हेमेंद्र पाटीदार के पुत्र की जान बच सकती थी. उन्हें इस बात का अहसास हुआ. रतलाम जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हेमेंद्र के पुत्र की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें-बैतूल जिले में मिले प्राचीन मानव सभ्यता के चिन्ह, कभी यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में भी मिले थे ऐसे ही निशान
हेमेंद्र का पुत्र शिवम रतलाम से स्कूली शिक्षा पूरी कर पुणे में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहा था. दो साल पहले शिवम छुट्टियों में अपने घर आया था. तब हेमेंद्र ने अपने बेटे के लिए नई बाइक खरीदी थी. इसी बाइक से दुर्घटना में उसकी मौत हो गई थी. दिवंगत पुत्र की याद में उसकी पुण्यतिथि पर हेमेंद्र ने अपने गांव को 4 लाख की राशि से एक 10 बेड का अस्पताल बनवाकर दिया है. इस अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के लिए जरूरी सभी प्रबंध किए गए हैं.
Watch LIVE TV-