MP के पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट को वापस मिला बंगला, स्टाफ को बुलाकर सौंपी गई चाबी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh685283

MP के पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट को वापस मिला बंगला, स्टाफ को बुलाकर सौंपी गई चाबी

2 दिन पहले ही पू्र्व मंत्री तरुण भनोट का बंगला सील कर दिया गया था. लेकिन शुक्रवार 22 मई को संपदा संचालनालय ने ये सील खोल दी और तरुण भनोट के स्टाफ को बुलाकर बंगला सुपुर्द कर दिया गया.

फाइल फोटो

भोपाल: लॉकडाउन के बीच कांग्रेस के मंत्रियों के बंगले को लेकर सियासत गरमाई हुई है. कांग्रेस सरकार में पूर्व मंत्रियों के बंगले खाली करवाने को लेकर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. 2 दिन पहले ही पू्र्व वित्त मंत्री तरुण भनोट का बंगला सील कर दिया गया था. लेकिन शुक्रवार 22 मई को संपदा संचालनालय ने ये सील खोल दी और तरुण भनोट के स्टाफ को बुलाकर बंगला सुपुर्द कर दिया गया.

बता दें कि 4 दिन पहले कांग्रेस के 23 मंत्रियों को संपदा संचालनालय (Directorate of Estates) ने सरकार की तरफ से बंगला खाली करने का नोटिस दिया था. जिसके बाद ना ही कांग्रेस के इन पूर्व मंत्रियों ने बंगले खाली किए और ना ही कोई जवाब दिया था. जिसके चलते संपदा संचालनालय ने तरुण भनोट का बंगला सील कर दिया था.

इसके बाद कांग्रेस के पूर्व नेताओं ने भाजपा पर जमकर हमला बोलना शुरू कर दिया था. कांग्रेसियों का कहना था कि जहां एक तरफ भाजपा सरकार लॉकडाउन का पालन करने की बातें कर रही है वहीं दूसरी तरफ कंटेनमेंट एरिया में जबरन बंगला खाली करा रही है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सरकार बंगला पॉलिटिक्स खेल रही है.

Trending news