पूर्व वनमंत्री उमंग सिंघार कोरोना पॉजिटिव, प्रदेशवासियों से की ये अपील
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh764030

पूर्व वनमंत्री उमंग सिंघार कोरोना पॉजिटिव, प्रदेशवासियों से की ये अपील

पूर्व वनमंत्री उमंग सिंघार को इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. उन्होंने कहा कि वे जल्द ही स्वस्थ होकर लौटेंगे. इसके अलावा उन्होंने लोगों से बदनावर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह पटेल को जितवाने की अपील की.

पूर्व वनमंत्री उमंग सिंघार कोरोना पॉजिटिव, प्रदेशवासियों से की ये अपील

भोपाल: कांग्रेस नेता और पूर्व वनमंत्री उमंग सिंघार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस बात की जानकारी उन्होंने एक वीडियो ट्वीट कर दी. पूर्व मंत्री ने कहा कि उनकी रिपोर्ट जांच में कोरोना पॉजिटिव आई है. उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में आपका साथ और स्नेह मेरी सबसे बड़ी ताक़त है! जल्द स्वस्थ होकर आपके बीच आऊंगा. साथ ही उन्होंने लोगों से खुद का और प्रियजनों का ध्यान रखने की अपील की.

 

पूर्व वनमंत्री उमंग सिंघार को इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. उन्होंने कहा कि वे जल्द ही स्वस्थ होकर लौटेंगे. इसके अलावा उन्होंने बदनावर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह पटेल को जितवाने की बात कही.

आपको बता दें कि अब तक एक दर्जन से ज्यादा बड़े नेता और मंत्री संक्रमित हो चुके है. प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के साथ कैबिनेट के 7 मंत्री तक करोना संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं. इनमें गोपाल भार्गव, अरविंद सिंह भदौरिया, प्रभु राम चौधरी, विश्वास सारंग, तुलसी सिलावट, मोहन यादव और रामखेलावन पटेल शामिल हैं.

हाथरस जाने से पहले ‘नकली भाभी’ ने फेसबुक पर उगला था जहर, योगी के लिए लिखी थी ऐसी बात  

इनके अलावा कांग्रेस पार्टी के कई नेता और बीजेपी के विधायक भी संक्रमित हो चुके हैं. कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी, ग्वालियर दक्षिण के कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक, भाजपा विधायक दिव्यराज सिंह, नीना वर्मा, राकेश गिरी, ठाकुरदास नागवंशी और ओमप्रकाश सखलेचा कोरोना पॉजिटिव हो चुके है.

Watch Live TV-

Trending news