कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे लाखन सिंह 'बेघर', संपदा विभाग ने सील किया बंगला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh734985

कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे लाखन सिंह 'बेघर', संपदा विभाग ने सील किया बंगला

मध्य प्रदेश में पूर्व की कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे कांग्रेस नेताओं का बंगला खाली कराया जा रहा है. आज पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव के सरकारी बंगले को संपदा की टीम ने सील कर दिया.

पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव का बंगला सील

भोपाल: मध्य प्रदेश में पूर्व की कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे कांग्रेस नेताओं का बंगला खाली कराया जा रहा है. आज पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव के सरकारी बंगले को संपदा की टीम ने सील कर दिया. जिस वक्त ये कार्रवाई हुई, उस समय लाखन सिंह बंगले पर मौजूद नहीं थे.

जानकारी के मुताबिक, संपदा विभाग की ओर से पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव को बंगला खाली कराने के लिए नोटिस भेजा गया था. लेकिन उन्होंने घर खाली नहीं किया, जिसके बाद संपदा विभाग की टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए उनके बंगले को सील कर दिया.विभाग की ओर से चेतावनी दी गई है कि अगर 14 दिन में सामान खाली नहीं किया गया, तो उसे नीलाम कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : मिशन 27 के लिए कांग्रेस का ''राजीव गांधी बूथ संपर्क अभियान'', BJP बोली- कॉपी करने से नहीं चलेगा काम

आपको बता दें कि गृह मंत्रालय की ओर से कांग्रेस के पूर्व मंत्रियों को 15 जून तक बंगला खाली करने का नोटिस दिया गया था. लेकिन अभी तक कई नेताओं ने बंगला खाली नहीं किया है. वहीं पूर्व मंत्री तरुण भनोट,विजयलक्ष्मी साधौ का बंगला सील भी कर दिया गया था. पूर्व मंत्री तरुण भनोट का 4 इमली स्थित B-16 वीडी शर्मा को अलॉट किया गया है.

प्रदेश सरकार की इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी को आंख दिखाई थी. पार्टी की ओर से कहा गया था कि मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार मजदूरों से लेकर पूर्व मंत्रियों तक के घरों को रौंद रही है या सील कर रही है. बीजेपी की हथियाई हुई सत्ता की यह करतूत उनकी हताशा बता रही है.

WATCH LIVE TV : 

Trending news