पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का शिवराज पर तंज, बोले-सिंधिया और बीजेपी गुटों में घिर गए चौहान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh709464

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का शिवराज पर तंज, बोले-सिंधिया और बीजेपी गुटों में घिर गए चौहान

शिवराज पर निशाना साधते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि जो मंत्री आवंटित विभाग नहीं लें रहे हैं, उन्हें पार्टी से बार कर देना चाहिए. पूर्व मंत्री ने कहा 70 वर्षों के इतिहास में यह पहला मौका है, जब विभागों के बंटवारे में  इतनी देरी हो रही है.

सांकेतिक तस्वीर

भोपाल: मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद भी विभागों के बंटवारे नहीं होने पर कांग्रेस नेता और पूर्व जंनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा (PC Sharma) ने शिवराज सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज (Shivraj Singh Chouhan) बीजेपी और सिंधिया के गुटों में घिर गए हैं. इसलिए उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि वे क्या करें?

शिवराज पर निशाना साधते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि जो मंत्री आवंटित विभाग नहीं लें रहे हैं, उन्हें पार्टी से बार कर देना चाहिए. पूर्व मंत्री ने कहा 70 वर्षों के इतिहास में यह पहला मौका है, जब विभागों के बंटवारे में  इतनी देरी हो रही है.

MP: बजट से पहले शिवराज सरकार ने खुले बाजार से लिया हजार करोड़ रुपए का कर्ज

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार 2 जुलाई को किया गया था. लेकिन एक सप्ताह से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी विभागों का बंटवारा नहीं हो पाया है. इसी वजह से सीएम शिवराज ने आज होने वाली कैबिनेट बैठक को भी टाल दिया.

Watch Live TV-

Trending news