ग्वालियर : मध्यप्रदेश के ग्वालियर के जीआरपी थाने के अंदर मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. पुलिस थाने में महिलाओं के साथ डंडे से मारपीट करते हुए कांस्टेबल का वीडियो सामने आया है. हेड कांस्टेबल के वायरल वीडियो के मामले में पुलिस अधीक्षक रेल जीआरपी द्वारा हेड कांस्टेबल सुभाष मिश्रा को निलंबित कर दिया है वहीं वीडियो में दिख रहे अन्य पुलिसकर्मियों की जांच में सामने आने वाली भूमिका के आधार पर कार्यवाही देखने को मिल सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो...
बता दें प्रधान आरक्षक ने पुलिस थाने में कुछ महिलाओं की डंडे से बेरहमी से पिटाई की थी, जिसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. वीडियो में साफ देखा जा सकता है की आरक्षक महिलाओं की बेरहमी से पिटाई कर रहा है और अन्य पुलिसकर्मी बस खड़े होकर तमाशा देख रहे हैं. 


इस बात पर अब भी संशय है बरकरार
वहीं यह बात भी अभी जांच का विषय बनी हुई है कि आखिर यह वीडियो 2 साल पुरानी है या ताजा मामला है फिलहाल जीआरपी थाना प्रभारी ग्वालियर का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मामले की जांच सीनियर सीएसपी डीबीएस भदौरिया द्वारा की जा रही है और जल्दी ही जांच के पश्चात बड़ी कार्यवाही देखने को मिलेगी.