कांग्रेस ने विरोध करते हुए कहा कि महंगाई बढ़ गई, आम आदमी तेल, पेट्रोल, डीजल खरीदने में असमर्थ है. उनके परिवार का पालन पोषण मुश्किल से हो पाता है.
Trending Photos
नीरज जैन/अशोकनगरः Congress Protest in Madhya Pradesh: महंगाई को लेकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस पार्टी (Congress Protest) का विरोध प्रदर्शन जारी है. पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former CM Digvijay Singh) भी जमीन आवंटन मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन के बाद उन पर FIR दर्ज हो गई. इस बात का विरोध अशोकनगर कांग्रेस (Ashoknagar Congress) द्वारा किया जा रहा था. लेकिन विरोध करते हुए कार्यकर्ताओं की जुबान फिसल गई और जल्दबाजी में उन्होंने 'दिग्विजय सिंह हाय-हाय' के नारे लगा दिए.
विरोध करते हुए फिसली जुबान
शनिवार को अशोकनगर में कांग्रेस द्वारा साइकिल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. पूर्व मुख्यमंत्री पर FIR का विरोध करते कार्यकर्ताओं की जुबान फिसल गई और उन्होंने जल्दबाजी में दिग्विजय सिंह हाय-हाय के ही नारे लगा दिए. इससे पहले वह महंगाई के चलते केंद्र सरकार और शिवराज मंत्रीमंडल के नेताओं की खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.
यह भी पढ़ेंः- पूर्व CM दिग्विजय पर FIR: औद्योगिक जमीन आवंटन के खिलाफ कर रहे थे प्रदर्शन, जुटाई थी 200 से ज्यादा की भीड़
थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
साइकिल रैली निकालते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता अशोकनगर थाना परिसर पहुंचे. यहां थाना प्रभारी प्रदीप सोनी को राज्यपाल के नाम उन्होंने ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि तेल, डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के दाम चरम सीमा पर पहुंच गए हैं. ऐसे में गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार को इसे खरीद पाना मुश्किल हो गया है. आम आदमी इन्हें खरीदने में असमर्थ है, उनके परिवार का पालन पोषण मुश्किल से हो पाता है. उन्होंने मांग की कि इन चीजों के दाम कम होने चाहिए.
यह भी पढ़ेंः- महंगाई पर कांग्रेस का महाप्रदर्शनः साइकिल रैली से किया विरोध, कहा- दाम कम करे सरकार, नहीं तो होगा उग्र प्रदर्शन
यह भी पढ़ेंः- छत्तीसगढ़ में आत्महत्या! 'साब मेरी पत्नी ने नस काट ली', शिकायत लेकर पहुंचा पति, जांच हुई तो दंग रह गई पुलिस
WATCH LIVE TV