ग्वालियरः बंगाल की खाड़ी में आए यास तूफान (Yaas Cyclone) का असर मध्य प्रदेश से जानी वाली ट्रेनों पर भी पड़ा. तूफान का असर बंगाल व ओडिशा के तटीय इलाकों में ज्यादा हुआ है. इसी को देखते हुए हावड़ा जाने वाली चंबल एक्सप्रेस और ओडिशा जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस का संचालन रद्द कर दिया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फ्लाइट भी की गईं रद्द
इन ट्रेनों के साथ ही कोलकाता और जम्मू को जाने वाली फ्लाइट भी रद्द कर दी गईं. भारतीय रेलवे ने 25 मई को ही निर्देश जारी करते हुए बताया था कि 27 मई तक बंगाल व ओडिशा को जाने वाली ट्रेन व फ्लाइट को रोका जाए. उसी को देखते हुए पश्चिम रेलवे व ग्वालियर हवाई प्रशासन ने संचालन रद्द करने का फैसला लिया.


यह भी पढ़ेंः- ग्वालियर के मोतीमहल में लगी आग, इस विभाग का महत्वपूर्ण रिकॉर्ड जलकर खाक


नहीं चलेंगी ये दो ट्रेन


ट्रेन नंबर - 02175
ट्रेन नाम - हावड़ा-ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस


ट्रेन नंबर - 08477/08478
ट्रेन नाम - कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस


यह भी पढ़ेंः- MP में थमी कोरोना की रफ्तारः 24 घंटे में सबसे कम मरीज, अब इस प्लान के साथ बढ़ेगा वैक्सीनेशन


यह भी पढ़ेंः- ये पत्थर पासबुक पर नहीं, सरकार की आंखों पर रखे हैं; बैंक से पैसा निकालने रात भर जागते रहे किसान


WATCH LIVE TV