नई दिल्ली. HTET Result 2020 Released: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जो अभ्यर्थी हरियाणा TET 2020 की परीक्षा में शामिल हुए थे. वे अपना रिजल्ट ऑफिशियल http://www.haryanatet.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DDC Election 2020: श्रीनगर में BJP को जीत दिलाने वाले एजाज हुसैन को अनुराग ठाकुर ने किया सम्मानित


हरियाणा TET 2020 की परीक्षा में पीआरटी पद के लिए कुल 4706 अभ्यर्थी, जबकि  टीजीटी पद के लिए 4934 अभ्यर्थी पास हुए हैं. यह परीक्षा राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 2 और 3 जनवरी को आयोजित की गई थी. जिसमें 2 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे. 


हरियाणा TET की परीक्षा करने के लिए जनरल वर्ग के अभ्यर्थियों को 90 अंक, जबकि अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को पास होने के लिए 82 अंक लाना जरूरी होता है. हरियाणा TET की परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी राज्य सरकार में निकलने वाली कक्षा पहली से 5वीं और 6वीं से 8वीं तक शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. 


बिजली वृद्धि के सवाल पर ऊर्जा मंत्री का जवाब, ''इस तरह के किसी प्रस्ताव की जानकारी नहीं''


ऐसे चेक करें रिजल्ट 
1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. 
2- वेबसाइट पर जानें के बाद हरियाणा TET 2020 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. 
3- पूछी गई जानकारी को इंटर कर सबमिट करें.
4- आपका रिजल्ट सामने होगा. 
5- रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर भविष्य के लिए रख लें.


सिर्फ चाय के सहारे 33 वर्षों से जिंदा है ये महिला, लोगों ने नाम रखा ''चाय वाली चाची", जानिए वजह


अगर आपने सपने में इस जानवर को देखा तो मिल सकता है बहुत सारा धन, जानिए इसका मतलब


WATCH LIVE TV-