खाने में खुशबू और तड़का लगाने के लिए हर किसी के घर हींग का इस्तेमाल होता है. खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए कई तरह के मसालों का इस्तेमाल किया जाता है.
हींग का इस्तेमाल कई तरह के दर्द को दूर करने के लिए भी किया जा सकता है. ऐसे में आप हींग को नेचुरल पेन किलर भी कह सकते हैं. इसमें मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पेट, सिर, दांत और पीरियड्स में होने वाले दर्द को दूर करने में कारगर है.
कुनकुने पानी में हींग मिलाकर पीने से आपका ब्लड शुगर लेवल भी कंट्रोल रहता है, जिससे डायबिटीज होने का खतरा बेहद कम हो जाता है.
हींग स्वास्थ्य संबंधी रोगों के लिए भी बेहद लाभकारी होती है. हींग को शहद और अदरक के साथ मिलाकर लेने से चेस्ट कंजेशन दूर होता है और आपको आराम मिलता है.
हींग को स्किन केयर प्रोडक्ट्स में भी मिलाया जाता है. यह स्किन इचिंग को दूर करता है साथ ही स्किन प्रॉब्लम के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया को दूर करने में कारगर है.
यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़