Home Remedies For Hair Fall: आज के समय में सबसे बड़ी समस्या हेयर फॉल की है. हर दूसरे लोग हेयर फॉल की परेशानी से जूझ रहे हैं. यदि आप भी बालों की धीमी ग्रोथ और झड़ते बालों से परेशान हैं, तो आज हम आपको दादी नानी के कुछ ऐसे देसी नुस्खे बता रहे हैं, जिससे आप हेयर फॉल की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.
दरअसल, बाल हमारी पर्सनालिटी को खूबसूरत बनाने में मदद करते हैं. लंबे, मजबूत और काले चमकदार बाल लड़कियों को बेहद पसंद होते हैं, लेकिन कुछ लड़कियों का ये सपना अधूरा ही रह जाता है, क्योंकि उनके बाल उस हिसाब से नहीं होते हैं.
पहले के जमाने में लोग घरेलू देसू उपायों की मदद से अपने बालों की देख-रेख कर लेते थे, जिससे उनके लंबे घने और काले बाल होते थे. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही घरेलू नुस्खे जिसके इस्तेमाल से हम अपने बालों को खूबसूरत बना सकते हैं.
दही और अंडा का पेस्ट बालों में लगाने से बालों का झड़ना कम हो जाएगा. साथ ही यह पेस्ट बालों की ग्रोथ में काफी मदद करता है. इसका पेस्ट बनाने के लिए 2 चम्मच दही को अंडे की जर्दी में फेंटकर लें. इसे बालों पर लगाकर 30 मिनट बाद धो लें.
आप चावल का पानी भी बालों में लगाकर हेयर फॉल की समस्या से निजात पा सकते हैं. इसे यूज करने के लिए आपको सबसे पहले 1 कटोरी चावल को धोने के बाद, पानी मिलाकर रात भर रखें. इस पानी से बालों की मसाज करें और 10 से 15 मिनट तक लगा कर रखें. इससे बाल और स्कीन दोनों को पोषण मिलता है. इस उपाय को लगाकार 15 दिन करने से आपको इसके रिजल्ट मिलने शुरू हो जाएंगे.
आप एलोवेरा जेल लगाकर बालों को मॉइश्चराइज करें. इससे बालों की ग्रोथ तेज होती है. साथ ही इसे लगाने से बालों का पीएच बैलेंस मेंटेन रहता है. इसे अपनी हेयर स्कैल्प पर 30-45 मिनट तक लगाएं और फिर धो लें. इससे बालों में स्मूथनेस आती है.
मेथी में भरपूर मात्रा में प्रोटीन और आयरन पाया जाता है, जो हमारे बालों के ग्रोथ के लिए फायदेमंद होता है. आप मुट्ठी भर मेथी दानों को रातभर भिगोकर रखें. इसके बाद सुबह इन्हें पीसकर पेस्ट बना लें और बालों में लगा लें. इससे हेयर फॉल नहीं होगा और बालों की ग्रोथ भी होगी.
प्याज के रस में सल्फर होता है, इससे बालों में कोलेजन प्रोडक्शन होता है. प्याज का रस बालों में लगाने से बालों की जड़ो को पोषण मिलता ह और वो मजबूत होते हैं. प्याज की रस को बालों में लगाकर 30 मिनट बाद माइल्ड शैंपू से बालों को वॉश कर लें.
(Disclaimer- इस लेख में बताई गई सभी बातें सामान्य जानकारी और घरेलू नुस्खों पर आधारित हैं. इसे अपनाने से पहले विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह जरुर लें. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़