Dry Lips Tips: सर्दियों में होठों में समस्या होने लगती है और वो फटने लगते हैं. आज हम यहां आपको फटे होठों के लिए उपाय बता रहे हैं.
Dry Lips Tips: ठंडियों में शीत लहर से तबीयत का खराब होना तो आम है. इस मौसम में रूखापन आने लगता है और होठ भी प्रभावित होते हैं. सर्दियों के मौसम में होठों को सॉफ्ट रखने के लिए कई उपाय होते हैं. आइये उनमें से कुछ आसान उपाय बता रहे हैं.
गुलाबी मौसम में गुलाबी होठ की नमी खोने लगती है. होठों की देखभाल के लिए इन घरेलू उपायों आजमा सकते हैं. इसमें नारियल तेल, शहद, वैसलीन, क्रीम, चीनी और शहद के उपाय हैं.
होठों में नारियल का तेल दिन में दो-तीन बार लगाना है. इसका उपयोग सोने से पहले करने से त्वचा मुलायम रहेगी और स्किन को राहत मिलेगी.
शहद लगाना उन्हें होठों को मुलायम बनाता है. अगर होठों से फटने के कारण खून आए तो ये घाव भरने का भी काम करता है और दर्द में आराम दिलाता है.
ठंडियों में वैसलीन काफी काम आती है. रात में सोने से पहले होठों पर वैशलीन लगाने से उनमे नमी बराबर रहेगी.
फटे होठों के लिए मलाई या क्रीम या फिर दोनों को मिलाकर लगाया जा सकता है. इसे बस दो मिनट के लिए होठों पर लगाकर मसाज कर सकते हैं.
चीनी और शहद को लिप्स पर स्क्रब करने से होठों की डेड स्किन आसानी से निकल जाएगी और आपके होंठ मुलायम भी रहेंगे.
Disclaimer: होठों की चिकनाई (Remedies For Soft) के संबंध में यहां दी गई जानकारी घरेलू सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह लें. zeempcg.com इनकी पुष्टि नहीं करता है. आप उपयोग और लाभ के लिए एक बार डॉक्टर से जरूर मिलें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़