IAF Recruitment 2021: ग्रुप X और Y पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख कल, जल्द करें अप्लाई
इंडियन एयरफोर्स की तरफ से इस भर्ती के जरिए ग्रुप X और ग्रुप Y पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर लें.
नई दिल्ली. Indian Air Force Recruitment 2021: इंडियन एयरफोर्स के ग्रुप X और Y पदों पर आवेदन के लिए युवाओं के पास कल आवेदन का अंतिम मौका है. इसलिए जिन युवाओं ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 7 फरवरी की रात 12 बजे तक आवेदन कर दें. इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.
ग्वालियर: टेकनपुर BSF एकेडमी को मिला बेस्ट 'ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट' का अवार्ड
इंडियन एयरफोर्स की तरफ से इस भर्ती के जरिए ग्रुप X और ग्रुप Y पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर लें. अभ्यर्थियों को यह भी सलाह है कि वे आवेदन करते समय पूरी डिटेल्स चेक कर लें, ताकि फॉर्म में किसी भी प्रकार की गलती न हो, क्योंकि एयरफोर्स की तरफ से किसी भी अभ्यर्थी का गलत फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.
इस भर्ती के जरिए एयरमैन ग्रुप, म्यूजीशियन, ग्राउंड ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर, इंडियन एयरफोर्स पुलिस सहित कई पदों पर भर्तियां की जाएंगी. अधिक जानकारी अभ्यर्थी इंडियन एयरफोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट https://afcat.cdac.in/AFCAT/ पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तारीख
1- ऑनलाइन आवेदन 22 जनवरी 2021 से भरे जाएंगे.
2- ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 7 फरवरी 2021 होगी.
3- ऑनलाइन एग्जाम 18 अप्रैल से 22 अप्रैल 2021 तक आयोजित किया जाएगा.
वेतन और भत्ते
चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के दौरान 14,600 रुपए दिए जाएंगे. अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
आवेदन की योग्यता
इन पदों पर वे सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जो 12वीं पास हैं. हालांकि 12वीं में उनके 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए. अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा.
MP: 5वीं/8वीं के प्राइवेट छात्रों को रजिस्ट्रेशन का एक और मौका, बोर्ड पैटर्न पर होगी परीक्षा
ऐसे करें आवेदन
1- आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
2- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
3- अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
4- फॉर्म फीस भरें और फाइनल सबमिट पर क्लिक करें.
5- इंडियन एयरफोर्स फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
अनिता शर्मा केस: रैगिंग की दोषी 4 छात्राओं को 5 साल की जेल, जूनियर ने की थी आत्महत्या
सिर्फ चाय के सहारे 33 वर्षों से जिंदा है ये महिला, लोगों ने नाम रखा ''चाय वाली चाची", जानिए वजह
WATCH LIVE TV-