इस प्रदर्शन के लिए टेकनपुर, सीमा सुरक्षा बल (BSF) इंस्टीट्यूट को बेस्ट अवार्ड के साथ 20 लाख रुपए भी दिए गए. केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से बेस्ट अवार्ड से नवाजे जाने पर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के अधिकारी खुश हैं.
Trending Photos
ग्वालियर: ग्वालियर स्थित सीमा सुरक्षा बल (BSF), टेकनपुर इंस्टीट्यूट को केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से बेस्ट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट अवार्ड से नवाजा गया है. इंस्टीट्यूट को यह अवार्ड 2018-19 में राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट ट्रेनिंग के लिए दिया गया है. इस बात की जानकारी टेकनपुर, BSF इंस्टीट्यूट ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दी.
The Union Home Ministry has declared BSF Academy, Tekanpur, Gwalior as Best Trg Institute at National Level among CAPFs to train Gazetted Officers for the year 2018-19 along with a reward of INR 20 lakh for this achievement.#JaiHind #Congratulations pic.twitter.com/hzuWgNaNRt
— BSF (@BSF_India) February 5, 2021
अवार्ड के साथ मिले 20 लाख रुपए
इस प्रदर्शन के लिए टेकनपुर, सीमा सुरक्षा बल (BSF) इंस्टीट्यूट को बेस्ट अवार्ड के साथ 20 लाख रुपए भी दिए गए. केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से बेस्ट अवार्ड से नवाजे जाने पर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के अधिकारी खुश हैं.
टॉप प्रशिक्षण केन्द्रों में शुमार है टेकनपुर केंद्र
जिला मुख्यालय से महज 32 किमी दूर स्थित टेकनपुर में बीएसएफ अकादमी सेंटर के देश के टॉप प्रशिक्षण केन्द्रों में शुमार है. अकादमी में कुशल प्रशिक्षक बीएसएफ, पुलिस और अन्य अर्धसैनिक बलों के जवानों को उच्च श्रेणी का तकनीकी और भौतिक प्रशिक्षण देते हैं. बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर से प्रशिक्षित जवान देश की सीमा और राज्यों में अपना उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं और अपना नाम रोशन कर रहे हैं.
Madhya Pradesh Job: 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका, 13206 पदों पर निकली वैकेंसी
1966 में हुई थी स्थापना
टेकनपुर, सीमा सुरक्षा बल (BSF) इंस्टीट्यूट की स्थापना बीएसएफ के संस्थापक केएफ रुस्तम की पहल पर हुआ था. उन्हीं की सोच और मेहनत की बदौलत यह सेंटर प्रीमियर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के लिए एक आदर्श सेंटर बना पाया है. टेकनपुर में बीएसएफ अकादमी फरवरी 1966 में बीएसएफ प्रशिक्षक केंद्र और स्कूल के रूप आई थी और 21 नवंबर 1966 इसे बीएसएफ अकादमी के रूप में बदल दिया गया. यह सेंटर 2923 एकड़ में फैला हुआ है.
खिलौने के साथ आपका बच्चा जीत सकता है 1 लाख का इनाम, सरकार दे रही है मौका, जानिए कैसे?
पीएम किसान के लाभार्थी इस स्कीम के लिए कराएं रजिस्ट्रेशन, हर महीने मिलेंगे 3000 रुपए
WATCH LIVE TV-