MP में अगले 24 घंटे में बारिश का अलर्ट, भोपाल में 28 को तेज हवा के साथ पानी गिरने का अनुमान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh734433

MP में अगले 24 घंटे में बारिश का अलर्ट, भोपाल में 28 को तेज हवा के साथ पानी गिरने का अनुमान

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पूर्वी मध्य प्रदेश में 24 अगस्त तक 781.4 मिमी बारिश होनी थी, जो 748 मिमी ही हुई है. यह सामान्य से 4% कम है. इसके विपरीत पश्चिमी मध्य प्रदेश में औसत से ज्यादा बारिश हुई है. इस क्षेत्र में 24 अगस्त तक 636.1 मिमी बारिश होनी थी, जबकि  694.6 मिमी पानी गिर चुका है.

सांकेतिक तस्वीर.

भोपाल: मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के सभी जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. राजधानी भोपाल में 28 अगस्त को 24 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में 24 अगस्त तक 699.4 मिमी बारिश का अनुमान था, लेकिन राज्य में अब तक अनुमान से लगभग 3% ज्यादा यानी 717.8 मिमी बारिश हो चुकी है.

इन जिलों में है बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक बीते चौबीस घंटे में राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश हुई है. रतलाम में 112 मिमी, होशंगाबाद में 72.6 मिमी, झाबुआ में 61.2 मिमी, अलीराजपुर में 52 मिमी, उमरिया में 50 मिमी, मंडला में 33.4 मिमी, सिवनी में 29 मिमी, अनूपपुर में 28.4 और सागर में 27 मिमी, सीधी में 26.4 और जबलपुर जिले में 23 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है.

MP: शाजापुर में बड़ा हादसा, पार्वती नदी में डूबीं 5 बालिकाएं, 1 की मौत, 3 की तलाश जारी

मध्य प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में औसत से कम बारिश
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पूर्वी मध्य प्रदेश में सामान्य बारिश भी नहीं हुई है. इस क्षेत्र में 24 अगस्त तक 781.4 मिमी बारिश होनी थी, जो 748 मिमी ही हुई है. यह सामान्य से 4% कम है. सबसे कम बारिश छतरपुर और टीकमगढ़ में हुई है. इन दोनों जिलों में क्रमश: औसत से 33% और 27% कम बारिश हुई है.

राज्य के पश्चिमी क्षेत्र में औसत से अधिक बारिश
इसके विपरीत राज्य के पश्चिमी हिस्से में औसत से ज्यादा बारिश हुई है. इस क्षेत्र में 24 अगस्त तक 636.1 मिमी बारिश होनी थी, जबकि  694.6 मिमी पानी गिर चुका है. यह सामान्य से करीब 9% अधिक है. सबसे ज्यादा बारिश खंडवा और इंदौर जिलों में हुई है. इन दोनों जिलों में क्रमश: औसत से 39% और 37% अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है.

भाजपा का दावा- ग्वालियर-चंबल में 40,000 सिंधिया समर्थक पार्टी से जुड़े, कांग्रेस ने बताया झूठ

राजधानी भोपाल में औसत से 25% अधिक बारिश
राजधानी भोपाल भी बीते दो दिन में हुई बारिश में सराबोर हो चुका है. यहां 24 अगस्त तक औसत से 25% ज्यादा पानी गिरा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक भोपाल में 24 अगस्त तक 725.8 मिमी बारिश होनी थी, इसके विपरीप मध्य प्रदेश की राजधानी में अब तक 908.1 बारिश हो चुकी है. मौसम विभाग ने 28 अगस्त को भोपाल में तेज हवा के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

WATCH LIVE TV

Trending news