आज से नए लुक में नजर आएगी शान ए-भोपाल एक्सप्रेस, इस तकनीक से लैस होंगे डिब्बे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh819520

आज से नए लुक में नजर आएगी शान ए-भोपाल एक्सप्रेस, इस तकनीक से लैस होंगे डिब्बे

भोपाल के हबीबगंज स्टेशन से  हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस के कोच आज से नए  लुक में नजर आने वाले हैं.  

आज से नए लुक में नजर आएगी शान ए-भोपाल एक्सप्रेस, इस तकनीक से लैस होंगे डिब्बे

भोपाल: एक जनवरी यानी आज से भोपाल से दिल्ली जाने वाली शान-ए- भोपाल एक्सप्रेस में नया बदलाव होने जा रहा है. इस ट्रेन का सफर पहले से  ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक हो गया है. रेलवे की ओर से इस ट्रेन में आधुनिक तकनीक से लैस LHB कोच लगा दिए गए हैं.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बोले-बंगाल में बीजेपी की जीत तय, कृषि कानूनों पर विपक्ष फैला रहा अफवाह

भोपाल के हबीबगंज स्टेशन से  हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस के कोच आज से नए  लुक में नजर आने वाले हैं.  इस ट्रेन को रेलवे के तरफ से 45 LHB कोच दिए गए हैं. एक रैक में 22 कोच रहेंगे, एक एसी फर्स्ट, दो एसी सेकंड, 5 एसीसीएन, 10 स्लीपर कोच, एक-एक जनरल कोच होंगे. ये कोच ज्यादा सुविधाजनक होंगे. इसके साथ ही इन कोच में बैठकर सफर करने का यात्रियों को नया अनुभव मिलेगा. 

LHB कोच के फायदे
एलएचबी कोच पारंपरिक कोच की तुलना में 1.5 मीटर लंबे होते हैं. इसके कारण यात्री वहन क्षमता में वृद्धि हो जाती है. दुर्घटना की स्थिति में एलएचबी कोच पारंपरिक कोच के मुकाबले कम क्षतिग्रस्त होते हैं. इस कोच की सेल्फ लाइफ भी पारंपरिक कोच के मुकाबले ज्यादा होती है.

इन कोच में बड़ी खिड़कियां, आरामदायक सीट, बॉयो टॉयलेट्स, और सामान रखने की अधिक स्पेस है, जिससे सफर का आनंद और अधिक बढ़ जाएगा. एलएचबी एक जर्मनी तकनीक है. LHB कोच का प्रयोग तेज गति वाली ट्रेनों में किया जाता है. इनमें क्षमता होती है कि ये 160 से 180 किमी प्रति घंटे की स्पीड में दौड़ सके.

VIRAL VIDEO: 14 शिष्यों ने तबले पर दी 'शिव तांडव' की अनोखी प्रस्तुति

LHB कोच में माइक्रोप्रोसेसर से कंट्रोल होता है. इसमें एयर कंडीश्निंग सिस्टम होता है जो कोच के तापमान को नियंत्रित करता है. जिससे ट्रे्न सुरक्षित रहती है. एलएचबी कोच में दो डिब्बे अलग तरह से कपलिंग की जाती है जिससे दुर्घटना होने पर डिब्बे एक के ऊपर एक नहीं चढ़ते हैं.

नए कोच में आपको गद्दीदार सीट की सुविधा मिलेगी. यह सीट 6 फिट लंबी होगी. इसके साथ ही यह सीट छह फिट लंबी होगी. आप इसको फोल्डिंग बर्थ के उपर रखकर आराम से सो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- 

MP के कई टोल नाके आज से हो जाएंगे Fastag, जानिए अपनी गाड़ी में कहां से लगवा सकते हैं

NCC Special Entry 2021: इंडियन आर्मी में कई पदों पर भर्ती, यहां करें अप्लाई @joinindianarmy.nic.in

CBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 4 मई से, जानें कब आएगा टाइम टेबल और कहां कर सकेंगे डाउनलोड

चोरी के वक्त पहुंच गई पुलिस, उल्टे पांव भागे चोर, CCTV में कैद हुआ वाकया

Watch Live TV- 

Trending news