कचरा फ्री इंदौर का अगला लक्ष्य बेगर फ्री का, 8 करोड़ की लागत से 5 हजार भिक्षुओं को देगा ट्रेनिंग
स्वच्छता के मामले में इंदौर पिछले 4 सालों से लगातार नंबर एक स्थान हासिल कर रहा है. नगर निगम ने अब पांचवीं बार शहर को गंदगी मुक्त बनाने के साथ ही बेगर मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा.
इंदौरः कुछ दिनों पहले ही नगर निगम कर्मचारियों द्वारा बुजुर्गों से अमानवीयता करने के बाद चर्चा में आए इंदौर प्रशासन ने शहर के लिए नया लक्ष्य रखा है. देश में स्वच्छता के मामले में पिछले चार सालों से नंबर एक आने के बाद प्रशासन ने शहर को बेगर मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा. लक्ष्य को पूरा करने के लिए सिटी में 2 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 5 हजार भिक्षुओं के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र और पुनर्वास स्थल खोले जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः- इंदौर में बुजुर्गों से अमानवीयता: MP मानवाधिकार का नोटिस, 2 सप्ताह में जिम्मेदारों से मांगा जवाब
केंद्र सरकार देगी 8.46 करोड़ रुपये
इंदौर पिछले चार सालों से लगातार सरकार से स्वच्छता में नंबर एक का खिताब पा रहा है. अब सिटी को 5 हजार से ज्यादा भिक्षुओं को ट्रेनिंग देने के लिए केंद्र सरकार 8.46 करोड़ रुपये की राशि प्रदान करेगी. केंद्र सरकार ने सिटी को बेगर फ्री बनाने के लिए 1.5 करोड़ रुपये की पहली किश्त भी जिला प्रशासन के खाते में डाल दी है.
तीन महीने में भिक्षुओं का सर्वे कराएगी निगम
इंदौर नगर निगम अपने लक्ष्यों को पाने के लिए जाना जाता है, फिर चाहे वो सड़क पर सफाई में आड़े आ रहे बेघर बुजुर्ग ही क्यों न हो. लेकिन इस बार उन्होंने भिक्षुओं को प्रशिक्षण देने के साथ ही उन्हें पुनर्वास स्थल तक पहुंचाने का प्लान बनाया है. नगर निगम तीन महीने के अंदर भिक्षुओं का सर्वे कराएगी और उनकी असल संख्या पता करेगी. फिर दो करोड़ रुपये लगाकर भिक्षुक कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र और पुनर्वास स्थल के भवन तैयार करवाएगी.
यह भी पढ़ेंः- ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में चोरी, आधे पैसे समेत पुल पर छोड़ गया दानपेटी, जानिए वजह
यह भी पढ़ेंः- SSC MTS Jobs 2021: 7 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए 5 फरवरी से करें आवेदन, यहां देखें डिटेल्स
WATCH LIVE TV